अपराधरतलामरतलाम

नामली पुलिस ने अवैध पैट्रोल, डीजल, एथेनॉल व जहरीली शराब का जखीरा पकड़ने में मिली सफलता, 3 आरोपी गिरफ्तार, 5 हुए फरार 

नामली पुलिस ने अवैध पैट्रोल, डीजल, एथेनॉल व जहरीली शराब का जखीरा पकड़ने में मिली सफलता, 3 आरोपी गिरफ्तार, 5 हुए फरार 

रतलाम ।पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार(भा.पु.से.) के निर्देशों के पालन में  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  श्री राकेश खाखा एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) श्री किशोर पाटनवाला के मार्गदर्शन में विशेष टीम द्वारा दिनांक 02.12.2024 को मुखबिर की सूचना पर आरोपी रवि पिता रामप्रसाद वर्मा धानुक उम्र 20 साल निवासी जडवासा कला, विकास पिता प्रेमचन्द चौधऱी जाति गायरी उम्र 19 साल निवासी बागरोद एवं मधुसुधन उर्फ मधु पिता दशऱथदास बैरागी उम्र 26 साल निवासी जडवासाकला थाना नामली जिला रतलाम के कब्जे से अवैध रूप से भण्डारित ज्वलनशील पदार्थ (डीजल, पेट्रोल, एथेनाल, जहरीली शराब) आदि जप्त कर आरोपीगण को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से पुछताछ करते राहुल पंवार, विशाल पंवार निवासी रतलाम व मोहन पिता प्रेमचन्द चौधऱी निवासी बागरोद, नारायण बैरागी निवासी जडवासाकला एवं राजु वैल्डर निवासी बागरोद के लिये काम करना बताया। जिनकी तलाश की जा रही हैं।

गिरफ्तार आरोपी– 1. रवि पिता रामप्रसाद वर्मा धानुक उम्र 20 साल निवासी जडवासा कला थाना नामली

2. विकास पिता प्रेमचन्द चौधऱी जाति गायरी उम्र 19 साल निवासी बागरोद,

3. मधुसुधन उर्फ मधु पिता दशऱथदास बैरागी उम्र 26 साल निवासी जडवासाकला

फरार आरोपी– 01.राहुल पंवार निवासी रतलाम,

02. मोहन पिता प्रेमचन्द चौधऱी निवासी बांगरौद

03.नारायण बैरागी निवासी जडवाला कला ,

04. विशाल पंवार निवासी रतलाम

05.राजु वैल्डर निवासी बागरोद

जप्त मश्रुका– 1. डीजल 670 लीटर, पेट्रोल 470 लीटर, एथेनाल 100 लीटर कुल 1240 लीटर किमती 1,17,460/- रूपये

2. अवैध जहरीली शराब 20 लीटर किमती 2000/-रूपये

3. एक पीकअप वाहन किमती 3,50,000/-रुपये,

4. एक स्कुटी किमती 1,00,000/-रूपये

5. टुल्लु मोटर, वेलडिंग मशीन, ग्लाईन्डर, खाली ड्रम किमती 9,000 रूपये

कुल जप्त मश्रुका अनुमानित किमती 5,78,460/-रूपये*

विशेष योगदान– निरीक्षक आनन्द आजाद, उनि राजा तिवारी, प्र.आर. 84 शांतिलाल डिन्डोर, आर. 812 लोकेन्द्र सोनी, आर.478 संदीप कुमावत, आर.350 पवन वर्शी, आर.363 विरेन्द्र, आऱ.1160 दिनेश निनामा, आर.430 विजय, आर.862 किशन, आर.1185 राकेश प्रजापत का विशेष योगदान रहा।

सराहनीय भूमिका निरीक्षक श्री विक्रमसिंह चौहान थाना प्रभारी नामली, उनि सचिन डावर, प्र.आर. 255 दीपक बोरासी, प्र.आऱ. 650 शैलेष ठकराल, आर. 177 बहादुरसिंह, सेनिक 1137 नितेश आर. संजय खिंची, आर. गोपाल मदारिया, आर. मनोज मुजाल्दे की सराहनीय भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}