मंदसौर जिलासीतामऊ
कस्बा सीतामऊ में हल्का 37-38 का E-KYC केम्प का हुआ आयोजन बड़ी संख्या में पहुच रहे किसान
कस्बा सीतामऊ में हल्का 37- 38 का E- KYC केम्प का हुआ आयोजन बड़ी संख्या में पहुच रहे किसान
सीतामऊ । सीतामऊ बोहरा कालोनी में पटवारी कार्यालय पर हल्का नंबर 37-38 अंतर्गत कस्बा सीतामऊ एवं ग्राम पंचायत खेड़ा, खेरखेड़ा किसानों हेतु e kyc कैम्प का आयोजन किया जा रहा है जिसमे कृषक बड़ी संख्या में पहुच रहे है। e kyc से वंचित किसान बंधु से भी प्रशासन द्वारा सूचना देकर लगातार आग्रह किया जा रहा है की वह अपने दस्तावेज के साथ पहुचकर e kyc करवाये ताकी शासन से मिलने वाली योजनाओं का लाभ उन्हें लगातार मिलना रहे।e kyc से वंचित किसान किसान बंधु अपने आधारकार्ड,पावती या खसरा नकल एवं मोबाइल फोन लेकर पटवारी कार्यालय पर पहुचे या अपने संबंधित पटवारी से संपर्क करे।