एड्स जागरूकता पर रंगोली प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

एड्स जागरूकता पर रंगोली प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
गरोठ। श्री शिवनारायण उदिया शासकीय महाविद्यालय गरोठ की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई और रेड रिबन क्लब के संयुक्त तत्वावधान में प्राचार्य महोदय के मार्गदर्शन में विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य में सात दिवसीय कार्यक्रम के तीसरे दिन रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें एड्स दिवस की थीम “अधिकारों की राह अपनाएं-मेरा स्वास्थ्य, मेरा अधिकार” पर आकर्षक रंगोलीयां बनाई गई और छात्रों ने रंगोली के माध्यम से एड्स जागरूकता का संदेश दिया। इस अवसर पर सिविल हाॅस्पिटल गरोठ से डॉ. अनिल सेन (काउंसलर), नवीन शर्मा (लेब टेक्नीशियन) उपस्थित रहे। रंगोली प्रतियोगिता में शिवराज सिंह, रोहित सूर्यवंशी, बहादुर सिंह, जसवंत सिंह, हर्षित सोलंकी, महेंद्र सिंह, सुनील, शिवानी राजपूत, बुशरा खान, शालू राजपूत, वर्षा धनगर, ममता प्रजापति, पायल मीणा, कविता गुर्जर, ज्योति सुरावत ने भाग लिया और साथ ही प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया। सम्पूर्ण कार्यक्रम एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी के नेतृत्व में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक गण, स्टाफ सदस्य और छात्र- छात्राएं उपस्थित रहे।