कर्मचारी संघमंदसौर जिलामल्हारगढ़
आज से पांच दिन पंचायतों पर ताले, जनपद के उपयंत्री से लेकर सहायक सचिव तक हड़ताल पर
आज से पांच दिन पंचायतों पर ताले,जनपद के उपयंत्री से लेकर सहायक सचिव तक हड़ताल पर
मल्हारगढ़- जिला प्रशासन के दमनकारी रवैये को लेकर परेशान पंचायती राज के अधिकारी कर्मचारी ने आज से पांच दिवसीय सामूहिक अवकाश पर रहेंगे जिससे अब पांच दिन पंचायतो पर ताले लगे रहेंगे इसी को लेकर मल्हारगढ जनपद के उपयंत्री, सहायक यंत्री,सरपंच संघ ,सचिव संघ,सहायक सचिव संघ ने जनपद पंचायत परिसर में एडीओ रामलाल परिहार को ज्ञापन दिया। पांच दिन की हड़ताल के बाद 10 दिसम्बर को 2024 को कलेक्टर का घेराव होगा ।