ट्रांसफार्मर से टकराई बाइक,दो युवकों की दर्दनाक मौत
ट्रांसफार्मर से टकराई बाइक,दो युवकों की दर्दनाक मौत
गोरखपुर। पीपीगंज थाना क्षेत्र बरघटा के युवकों का नगर पंचायत पीपीगंज वार्ड नंबर 5 तिघरा सपहिया में रात 10 बजकर 20 मिनट के आसपास एक भीषण सड़क हादसे में एक की मौत दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हादसे में 24 वर्षीय धीरज उर्फ भोलू साहनी पुत्र स्वर्गीय उमेश साहनी की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बाइक सवार दोनों युवक नशे की हालत में बरघटा की तरफ से आ रहे थे, उनकी बाइक तेज रफ्तार से आ रही थी अचानक से सपहिया पर स्थित ट्रांसफार्मर में टकरा गई। ट्रांसफार्मर में गाड़ी संख्या यूपी 53 सीके 6113 टकराने से बिजली तेज चिंगारी के साथ जली कुछ देर के बाद लाइट कट गई। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया टक्कर इतनी तेज थी केटीएम गाड़ी की हेडलाइट टूट कर बिखर गया जिससे बाइक सवार धीरज की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके साथी परशुराम को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया । इलाज के उपरांत परशुराम सहानी पुत्र राम वृक्ष सहानी की मौत हो गई। पीपीगंज पुलिस को सूचना मिलते ही एस आई अजीत यादव मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर भेज दिया।