श्री संकट मोचन हनुमान जी मंदिर की जमीन का अवैध नामांतरण कराने वाले पर कार्रवाई को लेकर साधु संतों ने दिया ज्ञापन
श्री संकट मोचन हनुमान जी मंदिर की जमीन का अवैध नामांतरण कराने वाले पर कार्रवाई को लेकर साधु संतों ने दिया ज्ञापन
सागर। जिले के मालथौन तहसील के ग्राम तितरी सागर रोड श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर 18 एकड़ जमीन है। मंदिर के पूजा पाठ आदि व्यवस्थापन का कार्य राघव दास शिष्य रामकिशोर दास द्वारा संचालित किया जाता है। मंदिर कि उक्त जमीन में से गांव के ही दो व्यक्तियों द्वारा अवैध रूप से दो बीघा जमीन का नामांतरण करवा लिया गया। नामांतरण करवाए जाने को लेकर साधु संतों ने रोज व्यक्त किया तथा आर्यवृत षट्दर्शन साधु मंडल के तत्वाधान में अनुविभागीय अधिकारी मालथौन सागर को मंदिर कि जमीन का दो व्यक्तियों द्वारा अवैधानिक नामांतरण कराने को निरस्त कर उक्त व्यक्तियों पर का कार्यवाही करने कि मांग कि गई।
ज्ञापन में कहा गया कि देव हनुमान मंदिर मौजा तितरी पटवारी हल्का नंबर 3 राजस्व निरीक्षक मंडल सागर रोड स्थित है जो की साधुओं की संपत्ति पर श्री अनूप शर्मा तथा संतोष शर्मा द्वारा जलसा जी कर मंदिर की जमीन से अपने नाम का नामांतरण करवा लिया एवं जमीन में रोड निर्माण का मुआवजा तथा शासन से कुएं का पैसा प्राप्त कर लिया अतः श्रीमान से निवेदन है कि इस संबंध में निष्पक्ष जांच कर दोनों व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई कि जाएं।
इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन दास जी राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष महामंडलेश्वर भूषण दास जी प्रदेश अध्यक्ष महंत जितेंद्र दास जी सीतामऊ मालवा महाराज उज्जैन संभाग अध्यक्ष महंत ओमकार दास जी संत राघव दास जी संत तुलसीदास की धार जिला सचिव कल्याणी दास जी संत गोपाल दास जी सहित साधु संत गण उपस्थित रहे।