समाचार मध्यप्रदेश नीमच 04 दिसंबर 2024 बुधवार
विष्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य में तकनीकी सत्र एवं मानव श्रृंखला का आयोजन सम्पन्न
जावद। गवर्नमेंट महात्मा गांधी महाविद्यालय जावद में प्राचार्य डॉ. आर. सी.मेघवाल के मार्गदर्षन में व रेड रिबन क्लब, राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वाधान में विष्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य में तकनीकी सत्र एवं मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का प्रारम्भ मॉ शारदा के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन से हुआ कार्यक्रम संयोजक रेड रिबन क्लब प्रभारी प्रो.रवीन्द्र राठौर ने संक्षिप्त रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए कहा इस वर्ष की थीम ’’अधिकारो की राह अपनाए- मेरा स्वास्थ्य मेरा अधिकार’’ है। तकनीकी सत्र में विषेषज्ञ वक्ता के रूप में श्री दिनेष राठौर, एड्स परामर्षदाता, सिविल हॉस्पिटल जावद उपस्थित रहें। आपने एड्स के कारण तथा बचाव पर विस्तार से जानकारी प्रदान करते हुए विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं का समाधान किया। तत्पष्चात् एचआईवी एड्स जागरूकता के लिए मानव श्रृंखला का निर्माण किया गया। इस अवसर पर सिविल हॉस्पिटल से रोहित धाकड, जितेन्द्र औझा, विजय सौलंकी, समस्त महाविद्यालयीन स्टॉफ एवं एन.एस.एस स्वयं सेवक, रेड रिबन क्लब सदस्य, एन.सी.सी कैडेट्स एवं विद्यार्थी उपस्थित रहें।
====================
नेशनल लोक अदालत में प्रकरणों के निराकरण पर बी.एस.एन.एल उपभोक्ताओं को मिलेगी छूट
नीमच 03 दिसम्बर 2024 आगामी 14 दिसम्बर 2024 शनिवार को मध्यप्रदेश विधिक सेवा प्राधिकरण ,जबलपुर द्वारा सभी तहसील एवं जिला न्यायालयों में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें आपसी समझोतों के आधार पर प्रकरणों का निराकरण किया जावेगा।इसी तारतम्य में भारत संचार निगम लिमिटेंड, मंदसौर ने भी अपनी राजस्व की लंबित राशि से संबंधित लगभग 124 प्रकरणों को नीमच, जावद एवं मनासा न्यायालयों में प्रस्तुत किया है। नेशनल लोक अदालत में प्रस्तुत किये जाने वाले प्रिलिटिगेशन प्रकरणों के लिए नीमच, जावद एवं मनासा के न्यायालयों में संम्बंधित खंडपीठ के पीठासीन अधिकारी के समक्ष उपस्थित होकर प्रकरणों का निराकरण किया जावेगा।
भारत संचार निगम लिमिटेड के लेखा अधिकारी श्री एस.एस.सिसोदिया ने बताया, कि नेशनल लोक अदालत में प्रकरणों के निराकरण के लिए विशेष छूट का प्रावधान रखा है। उपभोक्ताओं अपनी सुविधा के अनुसार प्रकरण के निराकरण के लिए बी.एस.एन.एल के कार्यालय में 14 दिसम्बर 2024 के पूर्व भी सम्पर्क कर छूट का फायदा उठा सकते हैं। दूरभाष, मोबाईल,एफ.टी.टी.एच.के लंबित राशि के प्रकरणों से संम्बंधित उपभोक्ताओं से बी.एस.एन.एल.ने आपसी समझोते से 10 से 50 प्रतिशत तक छूट का लाभ लेकर प्रकरण निपटाने की अपील की है।
=================
दो पीडित परिवारों को आठ लाख की आर्थिक सहायता स्वीकृत
नीमच 3 दिसम्बर 2024, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नीमच डॉ.ममता खेड़े ने राजस्व पुस्तक परिपत्र भाग 6(4) तहत दो पीडित परिवारों को 8 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। ग्राम सेमार्डा निवासी मृतक राजुलाल पिता बंशीलाल की पानी में डूबने से मृत्यु हो जाने पर मृतक की वारिस पत्नी जशोदाबाई, पुत्रियों सीताबाई,राधाबाई,हर्षिता को 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
इसी तरह ग्राम कुचडोद निवासी पुष्कर पिता मोहनलाल धानका को जहरीले जानवर के काटने से मृत्यु होने जाने पर मृतक के वारिस मोहन लाल पिता भवरलाल धानका को 4 लाख की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
तहसीलदार नीमच ग्रामीण एवं तहसीलदार जीरन द्वारा आर्थिक सहायता का प्रकरण तैयार कर स्वीकृति के लिए एसडीएम नीमच को प्रस्तुत किया गया था।
=================
मनासा चिकित्सालय का नामांकरण श्री रामेश्वर मारू शासकीय चिकित्सालय मनासा हुआ
कलेक्टर ने जारी की अधिसूचना
नीमच 3 दिसम्बर 2024, जिला स्तरीय समिति द्वारा शासकीय चिकित्सालय मनासा का नांमाकरण श्री रामेश्वर मारू शासकीय चिकित्सालय मनासा करने का निर्णय लिया गया है। कलेक्टर नीमच श्री हिमांशु चंद्रा द्वारा मनासा के चिकित्सालय का नाम श्री रामेश्वर मारू शासकीय चिकित्सालय मनासा करने संबंधी अधिसूचना क्रमांक 1788 नामाकंरण समिति/2024/नीमच दिनांक 29 नवम्बर 2024 जारी कर दी गई हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी नीमच डॉ.दिनेश प्रसाद ने उक्त जानकारी देते हुए बताया, कि मनासा चिकित्सालय का नाम श्री रामेश्वर मारू शासकीय चिकित्सालय मनासा करने संबंधी उक्त अधिसूचना म.प्र.के राजपत्र में प्रकाशन के लिए भेजी गई है।
===================
आश्रय विहिन श्रमिक परिवारों को आश्रय के लिए शेड़ का निर्माण करें-श्री चंद्रा
कलेक्टर ने जिला अधिकारियों की बैठ़क में नीमच सीएमओ को दिए निर्देश
नीमच 03 दिसम्बर 2024, नीमच शहर के शा.बा.उ.मा.विद्यालय क्रमांक-2 के प्रांगण में निवासरत आश्रय विहिन श्रमिक परिवारों को सर्दी से बचाव के लिए सब्जी मण्डी के पास उपलब्ध जमीन पर नगरपालिका शेड बनाकर आश्रय की व्यवस्था करें। यह कार्य एक सप्ताह में पूर्ण करने के निर्देश नीमच नगरपालिका के सीएमओ को कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा द्वारा जिला अधिकारियों की बैठक में दिए गए। बैठक में एडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड़, जिला पंचायत सीईओ श्री अरविंद डामोर एवं सभी एसडीएम तथा जिला अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर ने सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिए, कि वे अपने विभाग को आवंटित भूमि, जो वर्तमान में अनुपयोगी है, और भविष्य में भी उसका कोई उपयोग करने की संभावना नहीं है, ऐसी भूमि की जानकारी नजूल शाखा, कलेक्टर कार्यालय को 15 दिवस में अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करें। जिससे, कि अनुपयोगी भूमि का उपयोग अन्य महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट के लिए किया जा सके।
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.दिनेश प्रसाद ने अवगत कराया, कि दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाने के लिए 6 दिसम्बर से जिले में तहसील स्तर पर शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों में मेडिकल बोर्ड द्वारा दिव्यांगता का परीक्षण कर, दिव्यांगता के प्रमाण पत्र बनाए जाएंगे। पहला शिविर 6 दिसम्बर को जीरन में आयोजित किया जा रहा है। कलेक्टर ने दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाने के लिए आयोजित इन शिविरों का व्यापक प्रचार-प्रसार करवाने के निर्देश भी सभी सीएमओ, एसडीएम एवं जनपद सीईओ को दिए।
बैठक में कलेक्टर ने महिला बाल विकास अधिकारी को निर्देश दिए, कि वे स्वास्थ्य, महिला बाल विकास एवं पंचायत एवं ग्रामीण विकास, नगरीय निकायों की संयुक्त टीम बनाकर, जिले के सभी गांवों में कुपोषित (सेम) बच्चों का सर्वेक्षण कर, चिन्हाकन करने हेतु 11 दिसम्बर को एक दिवसीय अभियान आयोजित करें और बच्चों का चिन्हांकन कर, सूची प्रस्तुत करें। कलेक्टर ने ग्राम पंचायतों के नोडल अधिकारियों को भी इस कार्य का अपनी-अपनी पंचायतों में पर्यवेक्षण एवं निरीक्षण करने के निर्देश दिए।
====================
जनसुनवाई में प्राप्त जनसमस्याओं का तत्परतापूर्वक निराकरण करें-श्री चंद्रा
कलेक्टर ने की जनसुनवाई- 134 आवेदकों की सुनी समस्याएं
नीमच 03 दिसम्बर 2024, जिले के सभी अधिकारी जनसुनवाई में प्राप्त जनसमस्याओं, आवेदनों का तत्परतापूर्वक समय-सीमा में सकारात्मक निराकरण कर, संबंधित आवेदक को भी लिखित में की गई कार्यवाही से अवगत कराये। यह निर्देश कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने मंगलवार को जनसुनवाई करते हुए दिए। इस मौके पर एडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड़, जिला पंचायत सीईओ श्री अरविंद डामोर, एसडीएम डॉ.ममता खेडे़ एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने जनसुनवाई में 134 आवेदकों की सुनी समस्याएं और संबंधित अधिकारियों को आवेदकों का समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश को दिए। जनसुनवाई में नीमच सिटी की मंजुबाई, मनासा की मेनाबाई, अमावली महल के उदयसिह, नीमच सिटी के सज्जनलाल, धनेरियाकलां के मोहनलाल, सेमली चंद्रावत के भगतसिह, मल्हारगढ के शादाब रहमान, नीमच की रजनी वधवा, हरवार की दाखीबाई, इंदिरा नगर नीमच की रूकसार बानो, रेवली देवली के विष्णु प्रसाद, ग्वालटोली के कमल प्रजापति ने भी जनसुनवाइ में अपने आवेदन प्रस्तुत किए।
इसी तरह रेतपुरा के बालुदास बैरागी, सरवानिया महाराज की लक्ष्मीबाई, लसुडी तंवर के भगतपुरी, आकली के छगनलाल, बिसलवास बामनियां के सुरेश, महागढ़ के अशोक कुमार, स्कीम नं.9 नीमच के अब्दुल खालिद, शिक्षक कॉलानी नीमच के पारसमल, हिंगोरिया के अमरलाल, मल्हारगढ के डॉ.मुफीज रहमान, कुम्हारा गली नीमच के सलीम खान, कांकरिया तलाई के दिनेश कुमार, जीरन की मांगीबाई, इंदिरानगर नीमच की ललिता बाई, दलावदा के रमेश गुर्जर, सुरजना के रामसुख, पिपलियाबाग के अलीम खान, ग्वालटोली नीमच के परसराम, अरनिया कुमार पिंकी आदि ने भी अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए। प्राप्त आवेदनों का समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
=================
जनसुनवाई में नि:शुल्क आवेदन लिखने की व्यवस्था से खुश है आवेदक
कलेक्टर ने आवेदन लिख रहे विद्यार्थियों से की चर्चा, किया उत्साहवर्धन
नीमच 3 दिसम्बर 2024, कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा द्वारा जनसुनवाई में आने वाले आवेदकों की समस्याओं से संबंधित आवेदन पत्र लिखने के लिए जनसुनवाई कक्ष के बाहर (कलेक्ट्रेट नीमच) में ही आवेदकों के आवेदन लिखने की नि:शुल्क व्यवस्था की गई है। आवेदन लिखने के कार्य में 10 स्कूली विद्यार्थियों को बारी-बारी से तैनात किया गया है। इससे इन विद्यार्थियों को भी जनसमस्यों से संबंधित आवेदन पत्र लिखने, सीखने का अवसर मिल रहा है। साथ ही गरीब आवेदकों को अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन लिखने की नि:शुल्क सुविधा भी मिल रही हैं।
कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा द्वारा की गई इस नई पहल की जनसुनवाई में मंगलवार को आए आवेदकों ने सराहना करते हुए काफी लाभदायक बताया है। आवेदकों ने इसके लिए कलेक्टर को धन्यवाद भी दिया है। कलेक्टर ने जनसुनवाई में आने वाले आवेदकों की समस्यओं से संबंधित आवेदन लिखेन के कार्य में जुटे हुए विद्यार्थियों से चर्चा कर, उनके अनुभव सुने। विद्यार्थियों ने आवदेन लिखने के परिणाम स्वरूप उन्हें हो रहे अनुभवों को काफी उपयोगी बताया। कलेक्टर ने निर्देश दिए, कि जनसुनवाई में आवेदन लिखने के लिए विद्यार्थियों की बारी-बारी से सेवाएं ली जाए, जिससे कि इन छात्रों की पढाई के कार्य में भी कोई असुविधा ना हो।
=====================
जिले में 0 से 5 वर्ष तक के 1.05 लाख बच्चों को पिलाई जावेगी पोलियो रोधी खुराक
कलेक्टर ने की पल्स पोलियों टीकाकरण तैयारियों की समीक्षा
नीमच 3 दिसंबर 2024,कलेक्टर एवं जिला स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष श्री हिमाशु चंद्रा के मार्गदर्शन में जिले में आगामी 8 दिसबंर 2024 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान के चरण की समस्त तैयारी की जा चुकी है ।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश प्रसाद ने बताया कि जिले में लक्षित आयुवर्ग 0 से 5 वर्ष के 105273 (एक लाख पाच हजार दौ सो तियोत्तर) बच्चों को पोलियोरोधी दवा पिलाने हेतु 802 पल्स पोलियो बूथ स्थापित किये जाकर 1604 कर्मचारियों वेक्सीनेटर नियुक्ति किया गया है। पर्यवेक्षण हेतु जिले में 107 पर्यवेक्षकों की भी नियुक्ति की गयी है।
मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.दिनेश प्रसाद ने बताया कि नीमच विकासखण्ड में नगरीय क्षेत्र नीमच निवासरत लक्षित आयुवर्ग के 21368 (इक्कीस हजार तीन सो अड़सठ) बच्चों के लिए 100 पल्स पोलियो बूथ स्थापित 200 वेक्सीनेटर नियुक्त एवं 13 पर्यवेक्षक नियुक्ति किये गये है। नीमच ग्रामीण क्षेत्र(प्रा.स्वा.केन्द्र पालसोडा) के अंतर्गत लक्षित आयुवर्ग के 24162 (चौईस हजार एक सौ बासठ ) बच्चों को पोलियोरोधी दवा पिलाने हेतु 188 पोलियो बूथ स्थापित किये गये हैं। जहॉं 376 वेक्सीनेटर्स बच्चों को पोलियोरोधी दवा की खुराक पिलायेगे। वेक्सीनेटर्स के कार्य की मानिटरिंग 25 पर्यवेक्षक रहेगे। जावद विकासखण्ड (प्रा.स्वा.केन्द्र डिकेन) में निवासरत लक्षित आयुवर्ग 27527 (सत्ताईस हजार पाच सो सत्ताईस) बच्चों के लिए 252 पल्स पोलियो बूथ स्थापित कर 504 वेक्सीनेटर नियुक्ति किये गये है। वेक्सीनेटर्स के कार्य के मूल्यांकन के लिए 37 पर्यवेक्षक नियुक्ति किये गये हैं। मनासा विकासखण्ड (सामु.स्वा.केन्द्र मनासा) में निवासरत लक्षित आयुवर्ग के 32219 (बत्तीस हजार दौ सो उन्नीस) बच्चों के लिए 262 पल्स पोलियो बूथ जाकर 524 वेक्सीनेटर नियुक्ति किये गये है । वेक्सीनेटर्स के कार्य का मूल्यांकन के लिए 32 पर्यवेक्षक नियुक्ति किये गये है ।
नगरीय क्षेत्र एवं नगर पंचायत क्षेत्र के बस स्टेण्ड,रेल्वे स्टेशन पर 21 ट्रांजिट बूथ तथा 18 मोबाईल टीमें भी क्रियाशील की गई जो कि बाहर से आने जाने बच्चों को तथा निर्माण कार्य क्षेत्र में बच्चों को पोलियोरोधी दवा पिलावेगें। अभियान के प्रारंभ होने से पूर्व जिले में स्थापित 17 वेक्सीन वितरण केन्द्रों पर आवश्यकतानुसार पोलियो वेक्सीन एवं आवश्यक प्रपत्र, प्रदाय किये जा चुके है।
कलेक्टर श्री हिमाशु चंद्रा ने सभी अभिभावकों से अपील की है कि वे अपने नौनिहालों को अपंगता से बचाने व खुशहाल जिंदगी जीने के लिये अपने 0 जन्म से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को जीवनरक्षक पोलियोरोधी दवा अवश्य पिलाकर राष्ट्रीय महत्व के इस अभियान की सफलता में भागीदार बनें।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नीमच श्री अरविंद डामोर ने भी सभी नागरिकों से अपील की है, कि वे इस अभियान में अपने आस-पास के लक्षित आयुवर्ग के बच्चों को पोलियो की दवा अवश्य पिलावें।
जिला टीकाकरण अधिकारी जिला नीमच डॉ.बी.एल. सिसोदिया ने बताया कि तीन दिवस चलने वाले इस अभियान में प्रथम दिवस बूथ पर एवं द्वितीय व तृतीय दिवस को घर-घर जाकर दवा पिलाई जायेगी। सभी नागरिकों से जिला मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.बी.एल. सिसोदिया ने अपील की है कि वे अपने लक्षित आयुवर्ग 0 से 5 वर्ष के बच्चों को पोलियो की दवा बूथ पर अवश्य पिलावें ।
जिला एवं ब्लाक स्तर पर कन्ट्रोल रूम बनाये गये। कन्ट्रोल रूम प्रभारी डॉ.बी.एल. सिसोदिया जिला टीकाकरण अधिकारी का मोबाईल नम्बर 9425977200 हैं।
=================
राजस्व महाअभियान के तहत 2849 नक्शों में बटाकंन एवं 32257 आधार से आर.ओ.आर.लिकिंग का कार्य सम्पन्न
जिले में 9653 फार्मर रजिस्ट्री की- नवीन 94 राजस्व प्रकरण निराकृत
नीमच 3 दिसम्बर 2024, मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के निर्देशानुसार प्रदेश में चल रहे राजस्व महाअभियान कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में वर्तमान में प्रत्येक ग्राम में राजस्व महाअभियान के तहत संबंधित ग्राम के पटवारी एवं युवा कृषक द्वारा ग्रामवार शिविर लगाकर फार्मर रजिस्ट्री का कार्य नि:शुल्क किया जा रहा हैं। इस शिविरों में आधार से आरओआर लिंकिंग का शेष बचा कार्य भी निरंतर किया जा रहा हैं।नगरीय क्षेत्रों में रात्रि कालीन शिविर भी आयोजित किए जा रहे हैं।
राजस्व महाअभियान के तहत 15 नवंबर 2024 से 30 नवंबर 2024 तक 15 दिवसों में 629 में से 537 नामांतरण प्रकरंण,69 में से 56 बंटवारा प्रकरण,25 में से 6 अभिलेख दुरूस्ती , 8 में से 6 सीमांकन, 6 में से 4 परंपरागत रास्तों का चिन्हांकन, किया गया हैं। अभिायान के तहत 2849 नक्शों में बंटाकन, 32257 आधार से आर.ओ.आर. लिकिंग, 9653 फार्मर रजिस्ट्री एवं 988 में से 94 नवीन आर.सी.एम.एस प्रकरणों का निराकरण किया गया हैं। यह जानकारी संयुक्त कलेक्टर एवं भू-अभिलेख प्रभारी श्रीमती प्रीति संघवी ने दी।
==============
राजस्व महाअभियान के तहत 2849 नक्शों में बटाकंन एवं 32257 आधार से आर.ओ.आर.लिकिंग का कार्य सम्पन्न
जिले में 9653 फार्मर रजिस्ट्री की- नवीन 94 राजस्व प्रकरण निराकृत
नीमच 3 दिसम्बर 2024, मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के निर्देशानुसार प्रदेश में चल रहे राजस्व महाअभियान कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में वर्तमान में प्रत्येक ग्राम में राजस्व महाअभियान के तहत संबंधित ग्राम के पटवारी एवं युवा कृषक द्वारा ग्रामवार शिविर लगाकर फार्मर रजिस्ट्री का कार्य नि:शुल्क किया जा रहा हैं। इस शिविरों में आधार से आरओआर लिंकिंग का शेष बचा कार्य भी निरंतर किया जा रहा हैं।नगरीय क्षेत्रों में रात्रि कालीन शिविर भी आयोजित किए जा रहे हैं।
राजस्व महाअभियान के तहत 15 नवंबर 2024 से 30 नवंबर 2024 तक 15 दिवसों में 629 में से 537 नामांतरण प्रकरंण,69 में से 56 बंटवारा प्रकरण,25 में से 6 अभिलेख दुरूस्ती , 8 में से 6 सीमांकन, 6 में से 4 परंपरागत रास्तों का चिन्हांकन, किया गया हैं। अभिायान के तहत 2849 नक्शों में बंटाकन, 32257 आधार से आर.ओ.आर. लिकिंग, 9653 फार्मर रजिस्ट्री एवं 988 में से 94 नवीन आर.सी.एम.एस प्रकरणों का निराकरण किया गया हैं। यह जानकारी संयुक्त कलेक्टर एवं भू-अभिलेख प्रभारी श्रीमती प्रीति संघवी ने दी।
============
न्यूनतम वेतन पर दिया स्टेट खारिज ,25 लाख मजदूरों को होगा फायदा
मजदूरों को 1 अप्रैल से एरियर सहित भुगतान किया जाए- सीटू
नीमच दिनांक 3 दिसंबर 2024 को जारी प्रेस नोट में सीटू के राज्य कार्यकारी अध्यक्ष कामरेड शैलेंद्र सिंह ठाकुर जिला अध्यक्ष पंकज नागदा कार्यकारी अध्यक्ष किशोरजवेरिया, किशोर जवेरिया जिला महासचिव कामरेड सुनील शर्मा ने बताया कि तमाम जद्दो जहद और सैकड़ो धरने और प्रदर्शनों के बाद सरकार ने 10 वर्ष के बाद वेतन पुनरीक्षण समिति की सिफारिश के आधार पर अप्रैल 2019 के बजाय अप्रैल 2024 से न्यूनतम वेतन की घोषणा की थी। उस पर भी कुछ कारखाने मालिकों के पेट में दर्द हुआ और उन्होंने मध्य प्रदेश हाई कोर्ट की इंदौर खंडपीठ से न्यूनतम वेतन न दिया जाए इसके लिए स्टेट लिया था। सीटू के प्रदेश अध्यक्ष रामविलास गोस्वामी और प्रदेश महासचिव प्रमोद प्रधान द्वारा उक्त स्टेट के खिलाफ सीटू की ओर से पूरे प्रदेश भर में सरकार पर दबाव पैदा करने के लिए लगातार प्रदेश के जिलाधीश और श्रम विभाग के ऑफिसों पर धरने दिए और इसके साथ-साथ इंदौर हाई कोर्ट में सीटू इंटरवीन बनी सीटू के प्रबुद्ध अधिवक्ता बाबूलाल नागर ने हाई कोर्ट में न्यूनतम वेतन के सवाल पर मजदूरों का पक्ष बखूबी रखा। आज हाई कोर्ट की इंदौर खंडपीठ के माननीय न्यायाधीश श्री विवेक रुसिया और माननीय न्यायाधीश श्री गजेंद्र सिंह की खंडपीठ ने स्टे को खारिज कर दिया। यह मजदूरों की एक ऐतिहासिक जीत है।
सीटू नेता रामविलास गोस्वामी और प्रमोद प्रधान ने मध्य प्रदेश की सरकार और मध्य प्रदेश के श्रम आयुक्त से मांग करते हुए कहा कि यह स्थगन एक अप्रैल से हो रहे भुगतान के खिलाफ था जो खारिज हो गया है। अब 1 अप्रैल 2024 से श्रमिकों का एरियर सहित भुगतान सुनिश्चित करायें
नीमच सीटू के अध्यक्ष पंकज नागदा महासचिव महासचिव सुनील शर्मा व सीटू औद्योगिक मजदूर नरेंद्र कमलबा अशोक मौर्य बंसीलाल खारोल मुकेश बाबा नीरज जोशी काजी नूरुल हसन आउटसोर्स कर्मचारी कपिल सैनी ग्रिड ऑपरेटर विष्णु पवार गोमाबाई नेत्रालय यूनियन के अध्यक्ष मुकेश नागदा सीमेंट मजदूर यूनियन के गूणवंत राठौर ठेका मजदूरों की शिवलाल सेनआदि ने खुशी जाहिर करते हुए इसे मजदूर की ऐतिहासिक जीत बताया है। 1800 से लेकर 2400 रु तक विभिन्न कारखानों में काम करने वाले मजदूर और शासकीय क्षेत्र में काम करने वाले आउटसोर्सिंग ठेका मजदूर वह अन्य संगठित व संगठित क्षेत्र के मजदूर कर्मचारियों को हर महीने वेतन वृद्धि देय होगी। सीटू ने आम मजदूर और कर्मचारियों से एकता बनाए रखने की अपील की है।
=========