सिनेमा की दुनिया में मंदसौर को मालीवुड से मिलेगी पहचान:मालवी भाषा में बनेगी फिल्में, गौरव दिवस से होगी शुरुआत

===============
सिनेमा की दुनिया में मंदसौर को मालीवुड से मिलेगी पहचान:मालवी भाषा में बनेगी फिल्में, गौरव दिवस से होगी शुरुआत
देश ने अब तक कई भाषाओं में फिल्मों का निर्माण हुआ है। अब मध्य प्रदेश के मालवा क्षेत्र में बोली जाने वाली मालवी भाषा में फिल्म का निर्माण किया जाएगा, इसकी शुरुआत मंदसौर के गौरव दिवस 8 दिसंबर से होगी। इस फिल्म के पोस्टर भी लॉन्च किए जाएंगे। मुंबई सिने प्रोड्यूसर, स्क्रिप्ट लेखक, गीतकार, अभिनेताओं ने मंदसौर में इसकी रूपरेखा तैयार की
प्रोड्यूसर टीम ने लोकेशन भी देखी जहां फिल्म की शूटिंग की जाएगी। प्रोड्यूसर टीम ने बताया कि नए वर्ष 2025 से मंदसौर को सिनेमा की दुनिया में मालवी अंचल फिल्मों को ” मालीवुड” के नाम से पहचान मिलने जा रही है। मालीवुड अब मालवी भाषा में की बड़ी फिल्में सेल्यूलाइट के परदे पर लेकर आ रहा है ।
मुंबई सिने प्रोडक्शन हाउस के निर्माता निर्देशक राजेंद्र सिंह राठौड़ ने मंदसौर में विभिन्न विधाओं के स्थानीय कलाकारों के साथ चर्चा करते हुए कहा कि देश के अलग-अलग प्रदेशों की बोलियों में वहां के आंचलिक संस्कार और सभ्यता को लेकर एक से बढ़कर एक फिल्में बन रही है। जिसे दर्शकों द्वारा पसंद भी किया जा रहा है, लेकिन मालवा की अपनी बोली में मिठास है, इसकी अपनी संस्कृति और सभ्यता है, सिनेमाई दुनिया से यह क्षेत्र अछूता रहा है। अब इस क्षेत्र की संस्कृति, सभ्यता, पहनावा, बोली खान-पान और धार्मिक व पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थान को सर्किट करते हुए फिल्में बनाने का काम शुरू किया जा रहा है।