नपा कर्मचारियों को दी सहायता

=============
शामगढ़ नपं ने निभाया फर्ज सीतामऊ नपा कर्मचारियों को दी सहायता
सीतामऊ- शामगढ़ नगर परिषद द्वारा सीतामऊ नगर परिषद के दो कर्मचारी लाइनमेन स्व.गोवर्धन लाल रायकवार एवं घायल शकीर नूर के साथ हुई घटना पर दुःख व्यक्त करते हुए शामगढ़ नपा कर्मचारियों के द्वारा एक दिन के वेतन की सहायता राशि प्रदान करने कि घोषणा कि थीं।जिस पर नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती कविता नरेंद्र यादव द्वारा अपना फर्ज निभाते हुए सीतामऊ नगर परिषद पहुंच कर स्वर्गीय गोवर्धन लाल रायकवार को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए घायल शाकीर नूर के जल्द स्वस्थ होने की कामना की गई। तथा परिजनों को सहायता राशि का चेक प्रदान किया अनुग्रह राशि प्रदान करने पर नपा अध्यक्ष सीतामऊ मनोज शुक्ला ने शामगढ़ नपा कर्मचारियों का धन्यवाद आभार प्रकट किया। इस दौरान श्रीमती कविता यादव राजू भाई नरेंद्र यादव राहुल मुजावदिया धीरज संघवी लेखपाल जगदीश दानगढ़ सभापति विवेक सोनगरा सभापति मुकेश चोरड़िया उपस्थित रहें।