अंजुमन मदरसा कमेटी व छटी कमेटी सीतामऊ के नेतृत्व में निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित किया गया

====================
सीतामऊ । कयामपुर रोड़ दावलशाह दरगाह के सामने म.प्र. शासन स्वास्थ्य विभाग एवं अन्धत्व नियंत्रण समिति एवं जिला मन्दसौर के सहयोग से तथा अंजुमन मदरसा कमेटी व छटी कमेटी के सौजन्य से निःशुल्क मोतियाबिन्द नेत्र लेंस प्रत्यारोपण ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया गया जिसमे सीतामऊ खेड़ा नाटाराम सूर्यखेड़ा नाहरगढ़ लदूना तितरोद दलावदा माऊखेड़ा गलियारा राजाखेड़ी सहित अन्य गांवों के लोगो ने इस शिविर ऑपरेशन हेतु चयनित रोगियों के ऑपरेशन जैन दिवाकर लाभमुनि नैत्र चिकित्सालय सीतामऊ फाटक मन्दसौर पर निःशुल्क आप्रेशन किये जावेगें तथा लेंस दवाईयाँ काला चश्मा भोजन एवं आवास की व्यवस्था निःशुल्क रहेगी समस्त नागरिकों से निवेदन है कि अधिक संख्या में शिविर में आए हुए सभी के खाने पीने की पूरी नि शुल्क सुविधा उपलब्ध कराई गई शिविर में रोगियों को दवाईयाँ निःशुल्क दी गई अंजुमन कमेटी एवं छटी कमेटी सीतामऊ समस्त समाज सेवी एवं सदर- खान मोहम्मद (खानुलाला) नायब सदर- दिलबर काज़ी मुस्तकीम जाकीर गुलशेर खाँन गज़न काज़ी (एडवोकेट.) अनवर मिस्त्री समाज सेवा एहसान मंसूरी सहित उपस्थित रहे ।