जल संरक्षण हेतु नवांकुर संस्था द्वारा किया गया बोरी बंधान

===============
जल संरक्षण हेतु नवांकुर संस्था द्वारा किया गया बोरी बंधान
म.प्र. जन अभियान परिषद विकासखंड गरोठ जिला मंदसौर ब्लॉक समन्वयक निनामा जी के मार्गदर्शन में जन अभियान परिषद योजना, आर्थिक एवं सांखिकी विभाग अंतर्गत नवांकुर संस्था ग्राम विकास एवं जनजागरण संस्था खेरखेडी़ के तत्वावधान में सेक्टर शामगढ़ की ग्राम पंचायत आगर के खेरखेडी़गांव में श्रमदान के द्वारा जल संरक्षण हेतु बोरी बन्धान किया गया।बूंद बूंद से घड़ा भरता है इसी प्रकार जल संचय हेतु छोटी-छोटी जल संरचनाओं पर भी जल संचय हो एवं भूमिगत जल में वृद्धि हो इसके लिए जन अभियान परिषद द्वारा विकासखंड गरोठ में बोरी बधांन का कार्य जन सहयोग से किया जा रहा है। नवांकुर संस्था सचिव उदय धाकड़ ने पर्यावरण एवं जल संरक्षण पर चर्चा कर बोरी बंधान हेतु लोगो को जागरूक किया गया। इस अवसर पर अनिल धाकड़ रामकिशन धाकड़ रामदयाल धाकड़ ,कारू राठोर ,दिनेश उपस्थित रहे।