बिना मूल्यांकन के ही कर दी शासकीय कार्यों कि राशि स्वीकृत, सांसद निधि के कार्य में किया बड़ा भ्रष्टाचार
बिना मूल्यांकन के ही कर दी शासकीय कार्यों कि राशि स्वीकृत, सांसद निधि के कार्य में किया बड़ा भ्रष्टाचार
सीतामऊ —सीतामऊ जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत लारनी में इन दिनों भ्रष्टाचार का बोलबाला है,, जनपद के इंजीनियर से लेकर जनपद के इंस्पेक्टर बी इस भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे सांसद निधि के कार्यों का बिना मूल्यांकन के ही कर दिया बिल पास और मौके पर आधे से कम राशि लगाकर पूरी राशि को कर दिया हड़प,, आखिर जनपद के अधिकारी सब जानते हुए भी ऐसे भ्रष्ट पंचायत के सचिव और सरपंच पर कार्रवाई क्यों नहीं कर रहे??, आखिर क्या वजह है कि लारनी पंचायत के इतने बड़े भ्रष्टाचार को दबाने का काम इतने बड़े आराम से किया जा रहा जहां एक तरफ मध्य प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए पूरी तरीके से कार्य कर रही है तो वहीं जनपद के कुछ भ्रष्ट कर्मचारी आखिर इस पंचायत पर क्यों है मेहरबान??