मल्हारगढ़ क्षेत्र में रोजङो का आतंक किसान परेशान, शासन ध्यान देवे किसानों को राहत दिलावे
मल्हारगढ़ क्षेत्र में रोजङो का आतंक किसान परेशान, शासन ध्यान देवे किसानों को राहत दिलावे
मोहन सेन कछावा
मल्हारगढ़- क्षेत्र में रोजङो नील गायों का आतंक के कारण किसान हो रहे हैं परेशान खड़ी फसलों में दौड़ते और खाते हैं हैं और फसल को बर्बाद करते हैं किसान की गाड़ी कमाई का जो पैसा वह खेत में लगाते हैं खेत की हकाई जुटाई निंदाई खाद बीज इतना सब पैसा लगाने के बाद में अगर यह जंगली जानवर रोज डे नीलगाए अगर फसलों का नुकसान कर रही है तो शासन के जो अधिकारी राजस्व विभाग के है अधिकारी है उनको भी ध्यान देना चाहिए और किसानों को राहत दिलवाने चाहिए शासन को भी इसके लिए अधिकारियों को निर्देश देना चाहिए कि वह यहां जहां रोजङो नील गायों का आतंक है वहां सर्वे करके फसलों का जो नुकसान हो रहा है उसके हिसाब से किसानों को फसल नुकसान का मुआवजी देना ही चाहिए क्योंकि किसान बहुत ही मेहनत करता है दिन-रात रखवाली करता है तो भी यह नीलगाय खेतों के अंदर झुंड के झुंड के रूप में आती है 25 से लगाकर 50 का झुंड तक आता है और जिस खेत में जाता है उसे खेत की फसल को चौपट कर जाता है चाहे वह फसल कोई सी भी हो और आने वाले समय में फिर अफीम की खेती में अफीम के पौधों को बचाने के लिए किसान अपना खून पसीना का पैसा लगाकर उसके ऊपर तारों की जालियां लगता है रात दिन रखवाली करता है उसके बाद भी यह नीलगाय है नुकसान पहुंचती है फसल को बर्बाद कर देती है चौपट कर देती है इसलिए शासन को विशेष ध्यान देकर किसानों को इस समस्या से मुक्ति दिलवाने चाहिए ताकि किसान निश्चिंत होकर अपने खेती कर सके ।