मंदसौर जिलाशामगढ़
नगर की प्रतिभा का हुआ सम्मान,नपा अध्यक्ष ने मिठाई व माला पहनाई

=================
नगर की प्रतिभा का हुआ सम्मान,नपा अध्यक्ष ने मिठाई व माला पहनाई
शामगढ़ -नगर की प्रतिभा शौर्य टिकेश गेरा को 3 दिसंबर को मुरैना में प्रशिक्षण शिविर में जाने से पूर्व नपा अध्यक्ष ने अपने निवास पर ससम्मान मिठाई खिलाई एवं माला पहनाकर दोनों पिता पुत्र का सम्मान किया नपा अध्यक्ष ने बताया कि विषम परिस्थितियों में वॉलीबॉल जैसे कठिन गेम में अपना उच्च प्रदर्शन करते हुए शौर्य ने नेशनल टीम में अपनी जगह बनाई है मुरैना में नेशनल कैंप में सहभागिता के बाद वाराणसी उत्तर प्रदेश में आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जाने से पूर्व नपा अध्यक्ष ने शौर्य का सम्मान किया।