सामाजिकमंदसौरमंदसौर जिला

समाज मे सही व्यक्ति का सही समय पर सही सम्मान होना आज की आवश्यकता

श्री कृष्णानंद गजराती सेन समाज कल्याण संस्थान सेवा कार्य मे दे रहा सम्मान
मंदसौर। समाज मे सही व्यक्ति का सही समय पर सही सम्मान होना आज की आवश्यकता है उक्त बात श्री कृष्णानंद गजराती सेन समाज कल्याण संस्थान के अध्यक्ष बलराम राठौर कचनारा ने कही। श्री राठौर ने कहा की समाजिक एकता एवं शिक्षा जागरूकता को लेकर गांव गांव जन जागृति के साथ ही समाज के वरिष्ठजनों का सम्मान एवं सामाजिक शोक मे शोक संवेदना पत्र देने का कार्य निरंतर जारी है।
संस्थान द्वारा विगत दिवस सुवासरा के राजेन्द्र कुमार देवड़ा को उत्कृष्ठ सेवा सम्मान देकर उन्हे उत्कृष्ट समाजसेवी होने की बात कही गई। अफजलपुर के राठौर परिवार मे शोक सवेदना पत्र देकर स्वर्गवासी रामचंन्द्र राठौर की प्रतिमा उनके परिजन जगदीशचंन्द्र राठौर, मनोहरलाल राठौड़, मदनलाल राठौड़, भंवरलाल राठौर, राजु राठौर, बाुबलाल राठौर, शुभम राठौड़, गौरव राठौड़ को भेट की गई।
संस्थान द्वारा नांदवेल मे पंवार परिवार मे स्वर्गवासी भेलेश्वर पंवार की प्रतिमा शांक संवेदना पत्र के रूप मे दशरथ पंवार, सुभाष पंवार, राजेश पंवार, मुकेश पंवार, दिनेश पंवार, अशोक पंवार को भेट की गई।
श्री कृष्णानंद गुजराती सेन समाज संस्थान सम्मान पत्र भेंट करते समय गुजारती सेन समाज के जिलाध्यक्ष बलराम राठौर, सचिव अशोक परमार, दिनेश सोलंकी सुवारा, राजेन्द्र सौंलकी सुवासरा बालाराम देवड़ा घसोई कैलाश भाटी सुठी, पवन व्यास अफजलपुर विशेष रूप से मौजुद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}