11 को शामगढ़ में स्वामी विवेकानंद जयंती पर व्याख्यान

11 को शामगढ़ में स्वामी विवेकानंद जयंती पर व्याख्यान
शामगढ़ । संयुक्त राष्ट्र संघ के निर्णयानुसार सन् 1984 ई. को ‘अन्तरराष्ट्रीय युवा वर्ष’ घोषित किया गया। इसके महत्त्व का विचार करते हुए भारत सरकार ने घोषणा की कि सन 1984 से 12 जनवरी यानी स्वामी विवेकानन्द जयंती का दिन राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में देशभर में सर्वत्र मनाया जाए।
इसी तारतम्य में भारत विकास परिषद शामगढ़ ने अपने आराध्य श्री स्वामी विवेकानंद जी की जयंती की पूर्व बेला पर 11 जनवरी 2025 शनिवार को एक संगोष्ठी आयोजित करने का निर्णय लिया है। जिसमे विश्व हिंदू परिषद के विभाग मंत्री अधिवक्ता श्री अनुपालसिंह झाला एवं सरस्वती शिशु मंदिर की पूर्व प्राचार्य श्रीमती संतोष धनोतिया उपस्थित रहेंगे एवं युवा दिवस एवं महिला सशक्तिकरण पर अपना व्याख्यान देंगे।
कार्यक्रम शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शामगढ़ के प्रांगण में 11 जनवरी 2025 शनिवार को दोपहर 1.30 बजे आयोजित किया जाएगा। जिसमे नगर के विभिन्न विद्यालयों, महाविद्यालय के बालक बालिका शिक्षक गण एवं नगर के गणमान्य नागरिक, पत्रकार साथी सादर आमंत्रित है।