सड़क निर्माण ही नही हुआ उसका कागजो में सड़क बनाकर बील लगाकर पैसा निकाल लिया

===============
✍️ राजेन्द्र देवड़ा
आलोट -जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत तालोद का सनसनीखेज मामला सामने आया है सरपंच की कार्य गुजारिश की पोल खोलते बिल राजनीतिक पावर के चलते दंगाई से करते रेत खनन- गांव में सड़क बने से पहले ही बिल हुए पास इस जगह का रोड निर्माण हुआ ही नही उसका बिल हुआ पास,,,,!.कागजो में सड़क बनाकर बील लगाकर पैसा निकाल लिया।
आलोट जनपद के ग्राम पंचायत तालोद में नाले निर्माण एवं सीसी रोड़ के लिए सरकार द्वारा विभिन्न मद से राशि भेजने पर धरातल पर कार्य दिखाई नही देते है। ग्राम पंचायत तालोद के दंगाई सरपंच सुरेश पोरवाल जों सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष हैं अपने पावर को दिखाते हुए अवैध रेत खनन करने की चर्चा गांव से लेकर आलोट तक चल रही है। ग्राम पंचायत तालोद में नाले से लेकर सीसी रोड़ निर्माण को लेकर सरकार के द्वारा जों राशि दी जाती है उसका दुरुपयोग करते हुए सरपंच मंत्री के माध्यम से राशि निकालीं गई जों की आज तक कोई काम नहीं हुवा और बील लगाकर राशि निकालने का मामला प्रकाश में आया ग्रामीणों का कहना है की सरपंच किसी की नहीं सुनता मनमानी करता है और अपने अवैध कारोबार में पैसा लगाता हैं।अब देखना है कि शासन प्रशासन क्या कार्रवाई करता है ईमानदार जिला कलेक्टर को इस मामले को संज्ञान में लेकर कार्रवाई करना चाहिए।
सरपंच सुरेश पोरवाल से हुए कई फर्जी कारनामों से पर्दा उठ सकता प्रशासन इमानदारी से जांच पड़ताल करे तब,,,,,?