समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 26 दिसंबर 2024 गुरुवार

[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]
मंडी से घर लौट रहे किसान ,रास्ते में लूटमार हुई
मंदसौर कृषि उपज मंडी से किसान घर लौट रहे थे पिकअप से जो कि रास्ते में बसई के यहां लूटमार हुई जो कि पिकअप से किसान जा रहे थे तो रास्ते में एक अल्टो गाड़ी पिकअप के आगे रोक दी और मारपीट करने लगे अल्टो गाड़ी में 5 -6 आदमी थे और पिकअप वाले के साथ मारपीट करने लगे जिसमें से एक व्यक्ति घायल हुआ जो कि मंदसौर चिकित्सालय में लाया गया और एक व्यक्ति के हाथ में चोट आई और पिकअप की चाबी भी निकाल ली और पैसे वगैरा छीन लिए और मोबाइल भी छीन लिया और मौके पर डायल हंड्रेड पहुंची।
=================
26 को किसान संघ शामगढ़ की बैठक
गरोठ-भारती किसान संघ जिला गरोठ तहसील शामगढ़ भारतीय किसान संघ तहसील शामगढ़ की बैठक दिनांक 26 12 2024 गुरुवार को समय दोपहर 1:00 बजे कृषि उपज मंडी शामगढ़ के किसान भवन में रखी गई है जिसमें अपेक्षित कार्यकर्ता भारतीय किसान संघ तहसील शामगढ़ की कार्यकारिणी तहसील शामगढ़ के सभी गांव के अध्यक्ष मंत्री व युवा संयोजक और तहसील जिले के जिला सदस्य तहसील प्रभारी एवं सभी किसान आमंत्रित हैं।
===================
जन कल्याण अभियान में 8 हजार 286 आवेदनों में 5 हजार 359 आवेदनों का हो चुका निराकरण
जन कल्याण अभियान के तहत जिले में ग्राम पंचायत और वार्ड स्तर पर हो रहे शिविर आयोजित
लोगों को मिल रहा है केंद्र एवं प्रदेश सरकार की 63 सेवाओं का लाभ
मंदसौर 25 दिसंबर 24/ जिले में 11 दिसंबर से 26 जनवरी 2025 तक “जन कल्याण अभियान” संचालित हो रहा है। जन कल्याण अभियान के तहत जिले में शिविरों के माध्यम से 8 हजार 286 हितग्राहियों के आवेदनों प्राप्त हुए जिसमें से 5 हजार 359 आवेदनों का निराकरण किया जा चुका है। जनकल्याण अभियान में केन्द्र और राज्य सरकार की हितग्राही मूलक और लक्ष्य आधारित 45 योजनाओं की 63 सेवाओं का मैदानी स्तर पर क्रियान्वयन सुनिश्चित किया गया है। इन योजनाओं के लाभ से वंचित रहे पात्र हितग्राहियों का चिन्हांकन कर उन्हें हितलाभ दिया जा रहा है।
जिसके तहत जिले में ग्राम पंचायत और वार्ड स्तर पर शिविर लगाए जा रहे हैं। शिविरों में विभिन्न विभागों द्वारा योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को दिया जा रहा साथ ही शिविर में प्राप्त आवेदनों को सीएम हेल्पलाइन पोर्टल पर अपलोड किया जा रहा है। शिविर लगाने के एक दिन पहले ग्राम में घर-घर जाकर दल द्वारा सूचना भी दी जा रही हैं। ग्राम पंचायत/वार्डवार गठित दलों द्वारा शिविर और योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी हितग्राहियों को दी जा रही।
इन हितग्राहीमूलक योजनाओं से पात्र हितग्राहियों को जोड़ा जायेगा
मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान में जिन 45 हितग्राही मूलक योजनाओं से पात्र हितग्राहियों को जोड़ा जा रहा है, उसमें दिव्यांग छात्रवृत्ति, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय नि:शक्त पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना, छ: वर्ष से अधिक आयु के बहुविकलांग और मानसिक रूप से अविकसित नि:शक्तजन के लिए सहायता अनुदान योजना, नि:शक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री कन्या अभिभावक पेंशन योजना, मुख्यमंत्री कल्याणी विवाह सहायता योजना, मुख्यमंत्री नि:शक्त शिक्षा प्रोत्साहन योजना, मध्यप्रदेश नि:शक्त छात्र/छात्राओं के लिए उच्च शिक्षा में दी जाने वाली फीस, निर्वाह भत्ता, परिवहन भत्ता योजना, शत-प्रतिशत श्रवण एवं दृष्टिबाधित विद्यार्थियों के लिए आवास सहायता योजना, दिव्यांग व्यक्तियों के लिए सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना, निर्माण श्रमिकों का पंजीयन (भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार मण्डल), म.प्र. भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के अंतर्गत भवन संनिर्माण श्रमिकों का पंजीयन, प्रसूति सहायता योजना का लाभ प्रदान करना, विवाह सहायता योजना का लाभ प्रदान करना, मृत्यु की दशा में अनुग्रह सहायता योजना का लाभ प्रदान करना, निर्माण कार्य के दौरान दुर्घटना की स्थिति में स्थायी अपंगता होने पर सहायता प्रदान करना, निर्माण स्थल पर कार्य के दौरान अपंजीकृत श्रमिक की मृत्यु की दशा में अंत्येष्टि एवं अनुग्रह राशि योजना और राज्य लोक सेवा आयोग एवं संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में सफलता पर पुरस्कार योजना शामिल है।
इसी प्रकार लक्ष्य आधारित योजनों में पीएम स्वनिधि, राष्ट्रीय पशुधन मिशन (उद्यमिता विकास), किसान क्रेडिट कार्ड (पशुपालन), किसान क्रेडिट कार्ड (कमर्शियल बैंकों के माध्यम से), किसान क्रेडिट कार्ड (सहकारी बैंकों के माध्यम से), किसान क्रेडिट कार्ड जारी करना, मछुआ क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता ऋण योजना, मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना एवं मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना पर डॉप मोर क्रॉप अंतर्गत माइक्रो इरीगेशन एवं अंडर इण्टरवेंशन और खाद्य प्र-संस्करण उद्योगों के लिए विशिष्ट वित्तीय सहायताएँ एवं व्यावसायिक उद्यानिकी फसलों की संरक्षित खेती को प्रोत्साहन योजना शामिल है।
इन समस्याओं का हो रहा निराकरण
जन कल्याण अभियान में आमजन से जुड़ी 63 शासकीय सेवाओं से संबंधित आवेदकों की समस्याओं का निराकरण भी किया जा रहा है। इन सेवाओं में चालू खसरा/खतौनी की प्रतिलिपियों का प्रदाय, चालू नक्शा की प्रतिलिपियों का प्रदाय, अविवादित नामांतरण करना, अविवादित बंटवारा करना, नक्शा शुद्धिकरण पखवाड़े के तहत कार्रवाई, सीमांकन प्रकरणों का निराकरण, कानूनी बाध्यता के कारण स्थानीय निवासी प्रमाण-पत्र जारी करना, कानूनी बाध्यता के कारण आय प्रमाण-पत्र प्रदाय करना, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के लिए जाति प्रमाण पत्र प्रदाय करना, अन्य पिछड़े वर्ग के लिए जाति प्रमाण पत्र प्रदाय करना, विमुक्त, घुम्मकड़ एवं अर्द्ध घुम्मकड़ जाति के लिए जाति प्रमाण-पत्र प्रदाय करना, जाति प्रमाण पत्र में जन्मतिथि आधार और समग्र नंबर में सुधार करने के लिए कार्यवाही, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के अभ्यार्थियों को आय एवं संपत्ति प्रमाण पत्र जारी करना, विकलांगता प्रमाण-पत्र दिया जाना, आवेदक की आयु का चिकित्सीय सत्यापन, मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना के प्रकरण स्वीकृत किया जाना, शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में – निम्न दाब के व्यक्तिगत स्थाई नवीन कनेक्शन के लिए मांग पत्र प्रदान करना जहाँ ऐसा कनेक्शन वर्तमान नेटवर्क से संभव है, मांग-पत्र अनुसार राशि जमा करने के बाद वर्तमान नेटवर्क से निम्न दाब स्थाई नवीन कनेक्शन प्रदान करना, मीटर/सर्विस लाइन अथवा मीटर की परिसर में ही शिफ्टिंग के लिए मांग पत्र जारी करना, मांग पत्र अनुसार राशि जमा करने के उपरांत मीटर/सर्विस लाइन अथवा मीटर की परिसर में ही शिफ्टिंग करना, मध्यप्रदेश अनुसूचित जाति/जनजाति आकस्मिकता योजना नियम। इसी तरह नामांकन/माइग्रेशन प्रमाण पत्र प्रदान करना, प्रोविजन उपाधि/डुप्लीकेट अंकसूची प्रदान करना, अंकसूची में सुधार/नाम/उपनाम (सरनेम) सुधार करना, स्थानांतरण प्रमाण-पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र, हम्माल (मंडी) को अनुज्ञप्ति प्रदान करना, तुलावटी (मंडी क्रत्यकारी अर्थात अस्थायी कर्मचारी) को अनुज्ञप्ति प्रदान करना, व्यापारी (मंडी क्रत्यकारी) को अनुज्ञप्ति प्रदान करना, पक्का आढ़तिया (मंडी क्रत्यकारी) को अनुज्ञप्ति प्रदान करना, प्र-संस्करणकर्ता/विनिर्माता (मंडी क्रत्यकारी) को अनुज्ञप्ति प्रदान करना, फल-सब्जी व्यापारी (मंडी क्रत्यकारी) को अनुज्ञप्ति प्रदान करना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत किसान साख पत्र जारी करना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत किसान साख पत्र जारी करना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत किसान साख पत्र का नवीनीकरण, उपाधि प्रमाण पत्र, डुप्लीकेट उपाधि प्रमाण पत्र/अंकसूची, अस्थायी उपाधि प्रमाण पत्र, माइग्रेशन प्रमाण पत्र, अंकसूची एवं अन्य प्रमाण पत्रों में नाम सुधार, फल-पौध रोपणी की अनुज्ञप्ति जारी करना एवं उसका नवीनीकरण करना।
लर्निंग ड्रयविंग लायसेंस जारी करना, ड्रायविंग लायसेंस का नवीनीकरण, वाहन पंजीयन का नवीनीकरण, ग्रामीण क्षेत्रों में भवन निर्माण के लिए अनुज्ञा पत्र, जन्म के 1 वर्ष के पश्चात् पंजीयन के लिए अनुमति, मृत्यु के 1 वर्ष के पश्चात् पंजीयन के लिए अनुमति, जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, विवाह पंजीयन, जन्म प्रमाण में बच्चे का नाम जुड़वाना, जहां तकनीकी रूप से साध्य हो वहां नवीन नल कनेक्शन के लिए मांग पत्र प्रदाय किया जाना, मांग-पत्र अनुसार राशि जमा करने पर नवीन नल कनेक्शन प्रदान करना, नगरीय क्षेत्रों के हैंडपंप एवं ट्यूबवेल का सुधार, भवन अनुज्ञा प्रमाण पत्र, फायर एन.ओ.सी. नवीनीकरण, ट्रेड लाइसेंस, विकास अनुज्ञा के लिए समय-सीमा का विस्तार, अविवादित संपत्ति का हस्तांतरण का नामांतरण (मृत्यु प्रकरण), अविवादित संपत्ति का हस्तांतरण क्रेता-विक्रेता के मध्य आपसी विलेख उपरांत, भवन निर्माण के लिए स्वीकृति आदेश जारी करना (आवासीय), नो-ड्यूज प्रमाण पत्र जारी करना, जहां तकनीकी रूप से साध्य हो वहां नवीन सीवर कनेक्शन प्रदाय किया जाना और भवन अनुज्ञा का कार्य पूर्णता का प्रमाण पत्र जारी करने का कार्य भी जनकल्याण अभियान में किया जा रहा है।
==================
जिले के ग्राम पंचायतों में 100 दिवसीय टीबी अभियान ग्रामीणजनों का किया जा रहा एक्सरे
मंदसौर 25 दिसम्बर 24/ कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग के मार्गदर्शन में जिले के ग्राम पंचायतों में 100 दिवसीय टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत टीबी रथ गांव-गांव में भ्रमण कर रहा है एवं ग्रामीणजनों को टीबी की जानकारी के बारे में जागरूक किया गया।
किसी को खासी, छाती में दर्द , 60 वर्ष से अधिक के बुजुर्ग को एक्सरे किया गया। साथ ही 70 वर्ष से अधिक वर्ष के बुजुर्गो के आयुष्मान कार्ड बनायें गये। फोटो संलग्न
======================
मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान अंतर्गत दिव्यांग बच्चों के बनाए जाएंगे प्रमाण पत्र
मंदसौर 25 दिसंबर 2024/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान अंतर्गत दिव्यांग बच्चों के दिव्यांग प्रमाण पत्र विकासखंड स्तर पर शिविर आयोजित कर बनाए जाएंगे l शिविर प्रातः 10:00 बजे से 4:30 तक जिला चिकित्सालय के मेडिकल बोर्ड द्वारा दिव्यांग छात्र, छात्राओं एवं ग्राम में अन्य दिव्यांग जनों के दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाए जाएंगे l
सिविल हॉस्पिटल भानपुरा में 2 जनवरी को, सिविल हॉस्पिटल गरोठ में 4 जनवरी को, सिविल हॉस्पिटल सीतामऊ में 7 जनवरी को, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मल्हारगढ़ में 11 जनवरी को एवं जनपद पंचायत सभागृह मंदसौर में 16 जनवरी को दिव्यांग जनों के प्रमाण पत्र बनाए जाएंगे ।
==================