जिला कलेक्टर श्री राठौर ने गंगधार में किया पुरासम्पदाओ का निरीक्षण ,संरक्षण की कही बात
चौमहला /झालावाड़ –
संस्कार दर्शन न्यूज़ /रमेश मोदी – झालावाड़ जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौर गंगधार तहसील क्षेत्र में परिवार सहित निजी दौरे पर , जिला कलेक्टर ने रात्रि विश्राम उन्हेल नागेश्वर में किया ,सुबह भगवान नागेश्वर पाश्र्वनाथ के दर्शन कर , प्राचीन ऐतिहासिक नगर गंगधार पहुचे ,जंहा परिवार सहित महालक्ष्मी माता मंदिर में दर्शन कर पूजा आरती की तथा आसपास नदी ,पुष्प वाटिका के सौंदर्य को निहारा ,इसके पश्चात जर्जर हो चुके पुराने तहसील भवन व पुरासम्पदा गंगधार गढ़ किले और,जल सागर बड़ा तालाब जेताखेड़ी जो डल झील के नाम से भी जाना जाता है व आसपास की बनी ऐतिहासिक प्राचीन छतरियों का अवलोकन किया ,व इनके बारे में जानकारियां ली जिनके संरक्षण व जीर्णोद्धार के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए तथा इन प्राचीन धरोहरों के संरक्षण के लिए पुरातत्व विभाग में शामिल करने के लिए विभाग को पत्र लिखने की बात भी कही , इस अवसर पर नायब तहसीलदार ,भाजपा मंडल महामंत्री दिलीप मोरी ,कौशल शर्मा ,दशरथ नंदन पांडे ,मनीष मिश्रा ,बंशीलाल राठौड़ साथ रहे ।