घटनादलौदामंदसौर जिला
भावगढ़ थाना क्षेत्र के खोडाना में आज कार से लाश मिली,हत्या की आशंका

भावगढ़ थाना क्षेत्र के खोडाना में आज कार से लाश मिली जो रेल्वे रतलाम डिवीजन का कर्मचारी बताया जा रहा है। हत्या की आशंका जताई जा रही है। कुछ संदिग्धों को भावगढ़ पुलिस ने उठाया भी है। सूत्रों से जानकारी मिली है, ढोढर डेरे के बांछड़ा समुदाय के कुछ लोगों को भावगढ़ पुलिस ने लिया हिरासत में भावगढ़ पुलिस बहुत जल्द कर सकती है ख़ुलासा जानकारी के अनुसार युवक को गोली मारी गई है। युवक रेलवे कॉलोनी रतलाम का रहने वाला बताया जा रहा है। नाम दीक्षांत है यह युवक की बॉडी भावगढ थाना क्षेत्र के गांव खोराना में मिली है।