जीनगर समाज द्वारा गणगौर पर्व पर निकाला चल समारोह

जीनगर समाज द्वारा गणगौर पर्व पर निकाला चल समारोह
सीतामऊ- प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी जीनगर समाज सीतामऊ द्वारा गणगौर पर्व पर चल समारोह निकाला गया चल समारोह में समाज के पुरुष एवं महिला व बच्चे पारंपरिक राजस्थानी वेशभूषा धारण कर चल रहे थे अग्रिम पंक्ति में भगवान शंकर एवं पार्वती के स्वरूप में ईशर गणगौर की मूर्ति को सर पर उठाए समाजजनों ने चल समारोह की आगवानी की यह चल समारोह इंदु बालोद्यान से प्रारंभ हुआ एवं लदुना चौराहा, आजाद चौक होते हुए बाबा रामदेव मंदिर पहुंचा | मुख्य बाजार में स्थित कई मंदिरों पर चल समारोह का स्वागत हुआ | जीनगर समाज सीतामऊ के अध्यक्ष संजय चौहान ने बताया कि जीनगर समाज द्वारा प्रतिवर्ष गणगौर पर यह आयोजन किया जाता है जिसमें सा ही समाज जन शामिल होते है एवं पारंपरिक रूप से भगवान शंकर पार्वती के स्वरूप में ईशर गणगौर की पूजा की जाती है