=================
सूटबूट पहनकर आये चोर शादी में नोटो से भरा बैग लेकर फरार
झालावाड़ -जिले में इन दिनो शादी की धूमधाम चल रही है और शादी के सीजन में कर चोर गिरोह भी सक्रिय हो जाते हे सूटबुट पहनकर चोर आते हे ओर पलक झपकते ही माल उड़ा ले जाते है। ऐसा ही मामला सामने आया हे झालावाड़ के निजी होटल में एक दिन पहले सरकारी कर्मचारी कमल अग्रवाल के पुत्र चित्रेश की शादी थी और शादी का आयोजन चल रहा था इसी दौरान एक सूटबूट पहनकर आए एक युवक के साथ बालक आया और शादी के आयोजन के मौके पर दूल्हे के पिता के हाथों में रखा बैग जैसे उन्होंने साइड में रखा वैसे ही बालक ने बैग उठाकर रफू चक्कर हो गया और पलक झपकते ही बालक ओझल हो गया जब तक घर वाले समझ पाते बैग पार हो चुका था। बैग में डेढ़ लाख नगद सोने की अंगूठी दो मोबाइल भी थे जो चोर ले गए घटना की जानकारी मिलते ही हड़कंप मच गया। यह घटना झालावाड़ कोतवाली से महज 200 मीटर की दूरी की है। झालावाड़ कोतवाली में मामला दर्ज कर दिया गया है घटना का सीसीटीवी फुटेज में सामने आया है जहां एक युवक सूटबुट पहने नजर आया उसके पीछे एक बालक बैग ले जाता नजर आया।
=