ताल ब्यूरो चीफ –शिवशक्ति शर्मा
शासकीय माध्यमिक विद्यालय सांगाखेड़ा में कार्यरत श्रीमती भुवनेश कुशवाह का विज्ञान विषय से अतिशेष होने की वजह से हाईस्कूल कछालिया स्कूल में स्थानांतरण होने पर एकीकृत माध्यमिक विद्यालय सांगा खेड़ा में उनका स्कूल के स्टाफ के शिक्षकों एवं छात्रों द्वारा सह सम्मान बिदाई समारोह किया गया। इस अवसर पर पूर्व BRC बीआरसी राजीव लोचन कुशवाह, जन शिक्षक दिनेश पांचाल, संस्था प्रमुख योगेश कुमावत शिक्षक राजेंद्र सिंह डोडिया श्यामलाल वाघेला शिक्षिका श्रीमती कलावती मेहता एवं श्रीमती इंदिरा कंडारे एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।