शिक्षा विभाग द्वारा सीतामऊ में दिव्यांग सामर्थ प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया
“ईश्वर ने दिव्यांग बच्चों के अन्दर भी अतिरिक्त शक्ति ऊर्जा की संरचना की है जरूरत है केवल प्रतिभाओ को निखारने की – नप. अध्यक्ष श्री शुक्ला
सीतामऊ- “दिव्यांग सामर्थ प्रदर्शन कार्यक्रम स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित श्रीराम विद्यालय मैदान में दिव्यांग की विभिन्न खेलों रंगोली, चित्रकारी, प्रतियोगिता में कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर मुख्य आतिथ्य सीतामऊ नगर परिषद अध्यक्ष श्री मनोज शुक्ला, उपाध्यक्ष श्री सुमित रावत, नप. सभापति पार्षद विवेक सोनगरा, नप.पार्षद प्रतिनिधिगण में राजेंद्र राठौर, मुकेश चोरड़िया, विजय गिरोठिया, रामनिवास केरवा, एवं BRCC राकेश कुमार आचार्य, BEO नागूलाल मालवीय उपस्थित में सर्वप्रथम मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, आगंतुक अतिथियों द्वारा प्रतियोगिता में भाग लेने वाले दिव्यांग खेल खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन कर संबोधित किया एवं उपस्थित दिव्यांग बच्चों को चॉकलेट, एवं खेल सामग्री वितरण, पुष्पमाला पहनाकर पुरस्कार से सम्मानित कर बधाई शुभकामनाएं दी गई, “इस अवसर पर BRCC राकेश कुमार आचार्य द्वारा विभागीय जानकारी दी गई, इस अवसर पर शिक्षा विभाग समस्त शिक्षकगण, खेल शिक्षक, दिव्यांग बालक बालिकाओं के अभिभावकगण, नगर नागरिकगण उपस्थित रहे।