नगर परिषद से श्री राम विद्यालय प्रांगण तक हुई मैराथन दौड़,कई विद्यार्थी एवं युवा हुए शामिल
सीतामऊ में बजरंग द्वारा रन फ़ॉर हेल्थ दौड़ का हुआ आयोजन
सीतामऊ। नगर में नशा मुक्ति,पर्यावरण के प्रति जन-जागरूकता एवं यातायात नियमों के पालन करने के सन्देश को लेकर बजरंग दल द्वारा सेवा सप्ताह अंतर्गत सीतामऊ प्रखण्ड में रन फ़ॉर हेल्थ मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में युवा एवं विद्यार्थी शामिल हुए। नगर परिषद प्रांगण सीतामऊ में प्रातः 07 बजे सामाजिक विहिप जिला उपाध्यक्ष हरीश टेलर,बजरंगदल जिला संयोजक अनिल धनगर, जिला सम्पर्क प्रमुख अरविंद चौहान,प्रखण्ड संयोजक सुनिल शिवदासिया, प्रखण्ड मंत्री ईश्वर शाहू के साथ सामाजिक कार्यकर्ता संजय चौहान,प्रशासनिक अधिकारी झाला जी एवं बजरंग दल प्रखण्ड सह संयोजक दिनेश बैरागी,लक्ष्मण सिंह, पुष्कर बैरागी,दीपक व्यास,नवीन राठौर, श्याम पाटीदार,नरेश परमार सहित बड़ी संख्या में युवा एवं विद्यार्थी उपस्थित थे। नगर परिषद सीतामऊ से महाराणा प्रताप चौराहा होते हुए मैराथन दौड़ श्री राम विद्यालय ग्राउंड में पूर्ण हुई जहां बजरंग दल के सेवा सप्ताह, नशा मुक्ति, यातायात नियमो,पर्यावरण सरंक्षण से सम्बंधित जानकारी जिला पदाधिकारीयों द्वारा दी गई।