नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 29 अगस्‍त 2023

 

**************

कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने की ई-जनसुनवाई

मनासा जनपद की पॉच ग्राम पचायतों के ग्रामीणों की सुनी समस्‍याएं

नीमच 28 अगस्त 2023, कलेक्टर श्री दिनेश जैन सोमवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में ई-जनसुनवाई करते हुए ग्रामीणों की समस्‍याओं से रूबरू हुए। कलेक्टर श्री जैन ने ई-जनसुनवाई मेंमनासा जनपद क्षेत्र की ग्राम पंचायत खिमला ब्‍लाक, राजपुरा, अरनिया ढाणी, चचौर एवं बनडा सेवीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्‍यम से संवाद कर, ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर उपस्थित जिलाअधिकारियों को निराकरण करने के निर्देश दिए।ई-जनसुनवाई में राजपुरा में स्‍कूल भवन मरम्‍मत करवाने, मांग पर कलेक्‍टर श्री जैनने उपयंत्री को निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्‍तुत करने के निर्देश दिये, बनडा की आंगनवाडी कार्यकर्ताने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलवाने, अरनियाढाणी में आंगनवाडी की मांग पर मिनीआंगनवाडी खुलवाने का प्रस्‍ताव देने के निर्देश दिए गये। पंचायतों में नवीन ग्राम आबादीघोषित करवाने, स्‍कूल में अतिरिक्‍त कक्ष निर्माण करवाने, एवं पेयजल के लिए तालाब केकिनारे कुआं निर्माण करवाने, मांग पर कलेक्‍टर ने पंचायत सचिव को निरीक्षण कर, कार्यवाहीके निर्देश दिए।
कृषको द्वारा खेत पर जने का रास्‍ता खुलवाने के लिए तहसीलदार को मौका मुआयना कर,कार्यवाही करने के निर्देश दिए। कलेक्‍टर ने ग्रामीणों की मांग पर चचौर आंगनवाडी भवनमरम्‍मत करवाने,चचौर में कुए के जल से रोगे होने की समस्‍या पर पानी की जॉच करवाने केनिर्देश दिए। चचौर के जेतराम एवं मम्‍मु खां ने वृद्धावस्‍था पेंशन दिलवाने एवं फसल नष्‍टहोने पर आर्थिक सहायता दिलवाने, स्‍कूल की बाउण्‍ड्रीवाल निर्माण करवाने, पर सचिव कोप्रस्‍ताव बनाकर प्रस्‍तुत करने के निर्देश दिए। बनडा उपस्‍वास्‍थ केन्‍द्र से एएनएम केस्‍थानांतरण होने की समस्‍या बताई। बनडा के जगदीश गुर्जर ने माता को पीएम सम्‍माननिधि नही मिलने की समस्‍या पर संबंधित अधिकारी को जॉच कर, कार्यवाही करने के निर्देशकलेक्‍टर ने दिए।

========================

कलेक्टर श्री दिनेश जैन का फेसबुक लाईव मतदाताओं से करेगें सीधा संवाद आज
नीमच 28 अगस्त 2023, कलेक्टर एंव जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिनेश जैन आज 29अगस्‍त 2023 मंगलवार को अपरान्‍ह 4 बजे से कलेक्‍टर कार्यालय नीमच के फेस बुक पेज https://m.facebook.com/dmneemuch पर लाईव होकर, जिले के मतदाताओं से सीधा संवादकरेगें।
फेस बुक लाईव के माध्‍यम से कलेक्‍टर श्री जैन भारत निर्वाचन आयोग के द्वारामतदाताओं की सुविधा के लिए किये जा रहे, प्रयासों के विषय में जानकारी देगें, तथा मतदातासूची पुनरीक्षण कार्य के संबंध में चर्चा करेगें। साथ ही जिले में विधानसभा निर्वाचन-2023 कीनिर्वाचन प्रक्रिया संबंधी प्रश्‍नों के जवाब भी देगें। प्रश्‍न पूछने के लिए लाईव के दौरानकलेक्‍टर नीमच के फेस बुक पेज https://m.facebook.com/dmneemuch के कमेंट बॉक्‍स मेंजाकर अपने प्रश्‍न लिख सकते है।

====================

आईटीआई में प्रवेश आवेदन की अंतिम तिथि 29 अगस्त

नीमच  28 अगस्त 2023, आईटीआई में प्रवेश  हेतु सीएलसी राउंड में नवीन पंजीयन चॉइसफिलिंग एवं त्रुटि सुधार 27 से 29 अगस्त तक किया जाएगा। अभ्यर्थी अपनी इच्छानुसारअधिकतम पांच चॉइस फिलिंग कर सकते हैं। इस राउंड में पूर्व में पंजीकृत अभ्यर्थियों को चॉइसफिलिंग अनिवार्य है। अभ्यर्थी पूर्ण सावधानी से आईटीआई व व्यवसाय का चयन करें।चॉइस लॉकहोने के पश्चात पोर्टल पर किसी भी प्रकार का संशोधन संभव नहीं होगा। 31 अगस्त 2023 कोआईटीआई के सूचना पटल पर चयनसूची चस्पा की जाएगी। जो रिक्त सीटों की संख्या केआधार पर होगी।
आवेदक को उसी दिवस संबंधित आईटीआई में 11 बजे उपस्थिति दर्ज कराना होगी।आवेदकआवश्यक दस्तावेज यथा अंकसूची,जाति प्रमाण-पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र,स्थानांतरण प्रमाणपत्र,आधारकार्ड,आय प्रमाण पत्र, समग्रआईडी, बैंक पासबुक, पासपोर्ट साइज फोटो आदि की मूल वदो छायाप्रति के साथ संस्था पहुंचे। चयन सूची में नाम आने पर आवश्यक प्रक्रिया उपरांत उसीदिन प्रवेश प्राप्त दिया जावेगा। शासकीयआईटीआई जावद में व्यवसायइलेक्ट्रीशियन,फिटर,मेकेनिक मोटर व्हीकल,इंस्ट्रूमेंट मेकेनिक,वेल्डर एवं कोपा में प्रवेश एवंआवेदन करने हेतु आईटीआई जावद रुपारेल में सम्पर्क करें।

============================

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री डॉ.प्रभुराम चौधरी ने संवाद कार्यक्रम तहत किया जिले के चिकित्‍सको व मरीजों से संवाद

स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाओं की ली जानकारी

नीमच  28 अगस्त 2023, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ.प्रभुराम चौधरी ने संवाद कार्यक्रमके तहत गत दिवस नीमच जिले के डॉ. शम्भुलाल पाटीदार चिकित्सा अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रपालसोडा से दूरभाष पर सीधे चर्चा की। मंत्री डॉ.चौधरी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की जनसंख्या, वहाँ परपदस्थ चिकित्सक एवं पैरामेडिकल कर्मचारियों के स्वीकृत कार्यरत एवं रिक्त पदो की संख्या, उपलब्धरहने वाली अनिवार्य औषधि की संख्या एवं वर्तमान में संस्था में उपलब्ध औषधियों की जानकारी संस्थामें होने वाली पैथालॉजी जॉच, बाहय रोगी की प्रतिदिन की संख्या, सहित राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों कीलक्ष्यपूर्ति, सम्पूर्ण कायाकल्प आदि की जानकारी ली।डॉ.शम्भुलाल पाटीदार ने अवगत कराया, कि संस्था में 02 चिकित्सक एवं 15 सहायक कर्मचारीमरीजों को स्वास्थ्य सेवाऐं प्रदान कर रहे है। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के लिए 299 अनिवार्य औषधि केविरूद्ध 180 प्रकार की औषधियों उपलब्ध है। मंत्री डॉ.चौधरी व्दारा जानकारी लेने पर बताया गया, किउनकी संस्था से संबंधित सर्जरीएवं अन्य परिवार कल्याण आपरेशन जिला चिकित्सालय नीमच में होनेसे अनिवार्य औषधि सूची केइंजेक्शन एवं औषधियों की उनकी संस्था में उपयोगिता नहीं होने से प्राप्तनहीं की जाती है।
चिकित्सक ने अवगत कराया,उकि इन उपलब्ध औषधियों से संस्था में आने वाले औसतन 40-45मरीजों का प्रतिदिन संतुष्टिपूर्वक समुचित उपचार किया जा रहा है। मंत्री डॉ.चौधरी व्दारा संस्था में सर्दीखांसी जुकाम से पीडित होकर उपचार हेतु आये श्री समरथ पिता पन्नालाल निवासी पालसोडा से सीधेचर्चा कर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पालसोडा में प्रदाय की जा रही चिकित्सा सेवाओं के संबंध में वार्तालापकिया। उक्त मरीज ने संस्थामें उपलब्ध करवाई जा रही चिकित्सा सुविधा पर संतोष व्यक्त किया।स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने डॉ.शम्भुलाल पाटीदार को उनके व्दारा जनता को दी जा रही सेवाओं के लिएशुभकामनाएँ दी।
स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री डॉ.प्रभुराम चौधरी द्वारा संवाद कार्यक्रम के तहत हेल्थ पेलनेस सेंटर बेसला नीमचजिले के सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी श्री संजीवकुमार पुजारी से दूरभाष पर सीधे चर्चा की गई।उन्‍होने हेल्थ वेलनेस सेंटर में उपलब्ध जाँच औषधियों, उपलब्ध स्टाफ दस्तक अभियान में किये जा रहेकार्य, हेल्थ वेलनेस सेंटर के भवन, बिजली, पानी की व्यवस्था एवं हेल्थ वेलनेस सेंटर में गर्भवतीमहिलाओं को मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने निर्देश दिये, किहेल्थ वेलनेस सेंटर में मरीजों एवं गर्भवती महिलाओं के परीक्षण, उपचार में किसी प्रकार की कमी नहीआना चाहिए तथा नियत समय पर नियमित रूप से स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाए।

=====================

उपयंत्री श्री कदवा 31 अगस्‍त को होगें सेवा निवृत

नीमच 28 अगस्‍त 2023,  उपयंत्री श्री राम निवास कदवा 31 अगस्‍त 2023 को नगरपालिकानीमच में अपनी 36 वर्षो की सफलतम शासकीय सेवा पूरी कर, सेवा निवृत्‍त हो रहे है। उन्‍होनेनीमच सुधार न्‍यास नीमच से 16 नवम्‍बर 1987 से अपनी सेवाएं प्रांरम्‍भ कर,  नगर परिषदमनासा,  नगर पालिका आगर मालवा, नगर परिषद नेमावर, देवास, नगर पालिका गंज बासौदा, नगरपरिषद सैलाना, नगर पालिका नागदा एवं पुन: नगरपालिका नीमच में सेवाएं प्रदान की है। श्रीकदवा की सेवानिवृत्ति पर इष्‍ट मित्रों, साथी, अधिकारी-कर्मचारियों ने सुखी, समृद्ध, खुशहाल एंव उनके दीर्घायु जीवन की शुभकामनाएं दी है।

===========================

बाबा बर्फानी और भांग से हुआ मनोकामना महादेव का श्रृंगार
नीमच। बैकुंठ धाम स्थित 165 वर्ष पुराने चमत्कारी मनोकामना महादेव पर सावन के अंतिम सोमवार पर पुलिया के नीचे मनोकामना महादेव जी का बाबा बर्फानी और भांग से श्रृंगार किया गया। नयनाभिराम झांकी में बर्फ का पहाड़ ,कबूतर और खरगोश आकर्षण का केन्द्र रहे। समिति के संरक्षक शिव महेश्वरी ,अध्यक्ष दिलीप छाजेड़ ,रमेश जायसवाल ,प्रवीण शर्मा ने बताया कि प्रातः 5ः00 बजे से दोपहर 1ः00 बजे तक महादेव जी का अभिषेक किया गया तत्पश्चात प्रभु इच्छा तक झांकी का आयोजन हुआ जिसमें बडी संख्या में श्र द्धालु भक्तगणों ने दर्शन लाभ लिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}