सीईओ जनपद ग्राम पंचायत दलौदा के सचिव श्री अनिल कैथवास की सेवा समाप्त

==========================
श्री अनिल कैथवास द्वारा आदर्श आचरण संहिता का किया गया उल्लंघन
मंदसौर- संयुक्त कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी शिकायत श्री सोलंकी द्वारा बताया गया कि कलेक्टर एवं जिला निर्वाचनअधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया है कि, राघवेन्द्रसिंह तोमर द्वारा सीविजल पर दलोदा ग्राम पंचायत के सचिव श्री अनिल कैथवास द्वारा भाजपा का प्रचार प्रसार किये जाने के सम्बंध में शिकायत की गई थी। शिकायत की जांच रिटर्निंग ऑफिसर, विधानसभा क्षेत्र 224 द्वारा की गई। समाचार पत्र मन्दसौर प्रभात 31 अक्टूबर में प्रकाशित समाचार एवं फोटो तथा जांच रिपोर्ट के आधार पर पाया गया कि अनिल कैथवास के द्वारा गले में राजनीतिक दल का दुपट्टा डालकर प्रचार प्रसार किया जाकर स्पष्ट रूप से आदर्श आचरण संहिता का उल्लंघन किया गया है। अतः इस संबंध में संबंधित कर्मचारी की सेवा समाप्त कर पालन प्रतिवेदन निर्वाचन कार्यालय को
भेजे।