============
‘विकासखण्ड स्तरीय दिव्याग खेलकूद प्रतियोगिता पंथपिपलौदा मे हुई सम्पन्न
किशनगढ़ ताल
ठाकुर शंभू सिंह तंवर
दिव्याग छात्र छात्राओ की प्रतिस्पर्धा विकासोन्मुखी दिशा मे महत्वपूर्ण कदम है उक्त विचार क्षैत्रिय जिला पंचायत सदस्य संतोष पालीवाल ने पंथपिपलौदा मे व्यक्त किये । कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत सदस्य संजय बंटी पितलिया ने करते हुवे कहा कि दिव्यागजन प्रोत्साहन एक पुण्य का कार्य है। विशेष अतिथि एडवोकेट नीलम सोलंकी पुर्व जनपद सदस्य आलोट ने समस्त दिव्याग छात्र छात्राऔ को हर परिस्थिति मे आगे बढने को कहा। सरपंच पंथपिपलौदा गोविन्द कुमावत , उपसरपंच श्यामलाल खारोल थे। प्रारंभ मे अतिथिगणो द्वारा सरस्वती पूजन कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया।
विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक प्रहलाद सरोनिया ने स्वागत भाषण देते हुवे कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। सरस्वती पूजन विधिवत मंत्रोच्चार के साथ खण्ड अकाद्मिक समन्वयक मोहन जोशी ने करवाया।
अतिथियो का पुष्पहारो से स्वागत खण्ड अकादमिक समन्वयक जितेन्द्र सिह सोलंकी ,रघुनंदन अरोडा ,नीता त्रिवेदी , मोहन जोशी,जनशिक्षक अशोक शर्मा ,भेरूलाल कुमावत , राजेश कुमावत , रघुवीर सिह सोलंकी ,तेज सिह चौहान ,रमेश रावत ,परसराम कापडिया , प्रकाश परमार ,मनीष हाडा ,एमआरसी राखी शर्मा , श्री शर्मा , और उपस्थित समस्त शिक्षको ने किया। इस अवसर पर दिव्यागजन के लिये चेयररेस ,दौड, रंगोली ,मेहन्दी और अन्य प्रतियोगिताये आयोजित की गयी ।
सभी प्रतिभागी छात्र छात्राओ को पुरूस्कार वितरण कर अतिथियो द्वारा प्रोत्साहित किया गया ।कार्यक्रम का संचालन खण्ड अकादमिक समन्वयक जितेन्द्र सिह सोलंकी ने किया और आभार प्दर्शन रघुनंदन अरोडा ने व्यक्त किया। सभी दिव्याग बच्चो को भोजन के पश्चात शुभकामनाये दी गई।