बच्चे खूब पढ़ाई करें अपने परिवार गांव और देश का नाम रोशन करें-नप अध्यक्ष श्रीमती यादव
फ़रक्या परिवार के सहयोग से बच्चों को ऊनी वस्त्र वितरण किए
शामगढ़।भारत विकास परिषद शामगढ़ द्वारा स्वर्गीय श्रीमती पार्वतीबाई लक्ष्मी नारायण फरक्या की स्मृति में चंद्र प्रकाश गोविंद महेश फरक्या ट्रांसपोर्ट के सौजन्य से प्राथमिक विद्यालय चांदखेड़ी बुजुर्ग में सभी बच्चों को ऊनी स्वेटर व मौजे निशुल्क वितरण किया
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती कविता यादव ने बच्चों को उद्बोधन देते हुए कहां है कि देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू एक छोटे से गांव से निकलकर देश की महामहिम बनी इसलिए बच्चे खूब पढ़ाई करें अपने माता पिता एवं गांव का नाम रोशन करें
संकुल प्रभारी बी एल कारपेंटर एवं पोरवाल समाज के पूर्व अध्यक्ष चंद्र प्रकाश फरक्या ने संबोधित किया इस अवसर पर ग्राम पंचायत गुराड़िया माता के सरपंच मुकेश उपसरपंच सहित परिषद के विनोद काला महेश सेठिया मनोज जैन अध्यक्ष महेश मांदलिया श्याम गुप्ता पलाश चौधरी दीपक मुजावदिया दिनेश गुप्ता धीरज डपकरा मुकेश काला दयाल गोयल व ग्रामवासी उपस्थित रहे अतिथियों का स्वागत विद्यालय परिवार की ओर से राकेश गुप्ता सर एवं मैडम ने किया कार्यक्रम का सफल संचालन मुकेश दानगढ़ ने किया