समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 30 नवंबर 2024 शनिवार
जिला जनसंपर्क कार्यालय मंदसौर(म.प्र.)
समाचार
दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण डाईट में संपन्न
मंदसौर 29 नवंबर 24/ डीपीसी श्री शुक्ला द्वारा बताया कि, दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण डाईट में आयोजित किया गया। उक्त प्रशिक्षण में विकासखंड सीतामऊ, मन्दसौर, मल्हारगढ़ के 20-20 अभिभावक सम्मिलित हुए। दिव्यांग बच्चो के अभिभावकों को प्रशिक्षण श्री ललित पालीवाल, श्री अवदेश पाटीदार, प्राची अग्रवाल एवं सुनीता बोरूंडे द्वारा दिया गया। कार्यकम की शुरुआत जिला परियोजना समन्वयक श्री जगत देव शुक्ल एवं डाइट प्राचार्य श्री दिलीप सिंह राठौर द्वारा की गई। प्रशिक्षण में दिव्यांग बच्चो के अभिभावकों को राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा प्रदान किये जा रहे भत्तों, सामाजिक न्याय विभाग द्वारा मिलने वाली पेंशन आदि के बारे मे जानकरी दी गई। दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम, 2016 के बारे में बताया गया। बताया कि इस अधिनियम में विकलांगता की परिभाषा को एक गतिशील अवधारणा के तौर पर परिभाषित किया गया है। इसमें अपंगता के प्रकारों की संख्या 7 से बढ़ाकर 21 कर दी गई है। इस अधिनियम में शिक्षा और सरकारी नौकरियों में दिव्यांग व्यक्तियों के लिए आरक्षण का भी प्रावधान किया गया है। फोटो संलग्न
राजस्व महाअभियान के तहत गांव-गांव में शिविर आयोजित
मन्दसौर 29 नवम्बर 24/ कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग के निर्देशन में जिले में चलाए जा रहे राजस्व महाअभियान 3.0 के तहत जिले के विभिन्न गांवों में किसानों के समस्त राजस्व अधिकारी कर्मचारी तथा स्वयं अधिकारियों द्वारा अपने मोबाइल से हितग्राहियों की आरओआर की आधार से ई केवाईसी का कार्य किया गया । फोटो संलग्न
कलेक्टर ने नायलॉन या किसी सिंथेटिक सामग्री से बने डोर (मांझा) पतंग स्ट्रिंग पर लगाया प्रतिबंध
मंदसौर 29 नवम्बर 24/ कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्रीमती अदिती गर्ग ने जिले की राजस्व सीमा अंतर्गत आगामी मकर संक्रांति पर्व के दौरान लोक हितो को दृष्टिगत रखते हुए, कानून व्यवस्था सामान्य बनाए रखने के लिए भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा-163 के तहत प्रतिबंधात्मक ओदश जारी किया है। नायलॉन, चीनी और कपास के साथ लेपित मांझा (चायनीज मांझा) कांच के साथ लागू होता है, क्योंकि यह मनुष्यों और पक्षियों दोनों के लिये हानिकारक है, जिससे इसके निर्माण एवं विक्रय पर प्रतिबंध रहेगा। सिंथेटिक सामग्री, मांझा के “विनिर्माण / (चायनीज मांझा) के ब्रिकी, भंडारण (दुकानों में) खरीद और उपयोग पर प्रतिबंध रहेगा। उक्त आदेश का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति अथवा व्यक्तियों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 223 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जायेगी। यह आदेश सर्वसाधारण को संबोधित हैं और इसकी तामिली प्रत्येक व्यक्ति पर सम्यकरूपेण करना और उसकी सुनवाई संभव नहीं है अतः भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा -163(2) के तहत यह आदेश एकपक्षीय रूप से पारित किया जाता है। यह आदेश जारी होने के दिनांक से आगामी दो माह की अवधि तक प्रभावशील रहेगा।
जिला जनसंपर्क कार्यालय मंदसौर(म.प्र.)
समाचार
अज्ञात वाहन से दुर्घटना में मृत्यु होने पर 2 लाख रू. की आर्थिक सहायता स्वीकृत
मन्दसौर 29 नवम्बर 24/ अज्ञात वाहन से दुर्घटना में मृत्यु होने पर 2 लाख रू. की आर्थिक सहायता राशि की स्वीकृत कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग ने प्रदान की है। मोटरयान दुर्घटना पीडित प्रतिकर स्कीम 2022 के अंतर्गत सड़क दुर्घटना में घायल होने पर आर्थिक सहायता का प्रावधान है। इस प्रावधान के तहत अज्ञात वाहन दुर्घटना में महेश पिता अंबाराम अहिरवार की मृत्यु होने के कारण मृतक के निकटतम वारिस कृष्ण अहिरवार बेवा निवासी रेदास मोहल्ला गरदोड़ा जिला प्रतापगढ़ राजस्थान हाल मुकाम बुगलिया तहसील व जिला मन्दसौर को 2 लाख रू. की आर्थिक सहायता मंजूर की गई।
जिला पंचायत साधारण सभा की बैठक 11 दिसम्बर को होगी
मंदसौर 29 नवम्बर 24/ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा बताया गया कि जिला पंचायत साधारण सभा की बैठक जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा विजय पाटीदार की अध्यक्षता में आयोजित होगी। बैठक 11 दिसम्बर को दोपहर 1:00 बजे जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित होगी।
जग्गाखेड़ी में सरपंच पद हेतु 9 अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्ह आवंटित
मंदसौर 29 नवम्बर 24/ रिटर्निंग ऑफिसर विकासखण्ड मंदसौर के द्वारा बताया गया कि पंचायत उप निर्वाचन 2024 उत्तरार्ध के लिए ग्राम जग्गाखेड़ी में सरपंच पद हेतु 9 अभ्यर्थियों के चुनाव चिन्ह आवंटित किये गये। जिसमें श्री दीपक पुरी, श्री गुर्जर शांतिलाल, श्री ईश्वरलाल, श्रीमती लीलाबाई गुर्जर, श्रीमती पिंकी प्रजापत, श्री रामप्रसाद गुर्जर, श्रीमती रेखा गुर्जर, श्री सत्यनारायण एवं वकील बंजारा को चुनाव चिन्ह आंवटित किये गये है।
जनपद पंचायत सदस्य भानपुरा के लिए 5 अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्ह आवंटित
मंदसौर 29 नवंबर 24/ रिटर्निंग ऑफिसर जनपद पंचायत भानपुरा द्वारा बताया गया कि पंचायत उप निर्वाचन 2024 उत्तरार्ध के लिए जनपद पंचायत भानपुरा सदस्य हेतु 5 अभ्यर्थियों के चुनाव चिन्ह आवंटित किये गये। जिसमें श्री कन्हैयालाल माली पटेल, श्री नरेन्द्र पिता रामकिशन धाकड़, श्री पुरालाल पिता मांगीलाल सेन, श्री श्यामसिंह पिता नारायणसिंह सौ. राजपूत एवं श्री वीरेन्द्रसिंह पिता मदनसिंह हाडा को चुनाव चिन्ह आवंटित किये गये है।
एफएक्यू गुणवत्ता के अनाज का ही करें उपार्जन : पीएस खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति
खाद्य नागरिक आपूर्ति और वेयर हॉउसिंग के अधिकारियों में आपसी समन्वय जरूरी
समर्थन मूल्य पर अनाज उपार्जन और सार्वजनिक वितरण प्रणाली पर हुई कार्यशाला
मंदसौर 29 नवंबर 24/ खाद्य, नागरिक आपूर्ति निगम और वेयर हॉउसिंग एण्ड लॉजिस्टिक कॉर्पोरेशन के अधिकारी आपस में समन्वय बनाकर कार्य करें। एफएक्यू गुणवत्ता केअनाज का ही उपार्जन करें। निर्धारित मानक से कम गुणवत्ता के खाद्यान्न की खरीदी नहीं करें। प्रमुख सचिव खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण श्रीमती रश्मि अरूण शमी ने यह बात प्रशासन अकादमी में खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर धान एवं मोटा अनाज उपार्जन की तैयारी तथा पात्र परिवारों को राशन वितरण की समीक्षा के लिये आयोजित कार्यशाला में कही। निरन्तर पेज 2 पर
//2//
प्रमुख सचिव श्रीमती शमी ने कहा कि इस वर्ष धान मिलिंग उपार्जन के साथ ही की जायेगी। अत: जारी निर्देशों के अनुसार धान की मिलिंग कराकर चावल गोदामों में भंडारित कराया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि इस पर विशेष ध्यान दें कि भंडारित अनाज खराब नहीं हो। सार्वजनिक वितरण प्रणाली को सुदृढ़ कर पात्र हितग्राहियों को खाद्यान्न वितरण समय पर सुनिश्चित करें।
गाइड लाइन्स के अनुसार करें उपार्जन
आयुक्त खाद्य एवं प्रबंध संचालक वेयर हॉउसिंग एण्ड लॉजिस्टिक कॉर्पोरेशन श्री सिवि चक्रवर्ती ने कहा कि धान का उपार्जन केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन्स के अनुसार करें। धान खरीदी की ऑनलाइन मॉनीटरिंग की जायेगी। अत: जहाँ भी नॉन एफएक्यू धान की खरीदी होगी, उसकी जानकारी यहाँ तुरंत मिल जायेगी। श्री चक्रवर्ती ने कहा कि उपार्जित अनाज के भंडारण और वितरण की पूरी मॉनीटरिंग करें।
एमडी नागरिक आपूर्ति निगम श्री पी.एन. यादव ने उपार्जन प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि किसानों को समस्याएँ नहीं होनी चाहिए। उपार्जन केन्द्रों में निर्देशानुसार सभी जरूरी सुविधाएँ उपलब्ध करायें।
कार्यशाला में गोदामों का लंबित किराया भुगतान, मिलर्स के लंबित भुगतान, नान एफएक्यू स्कंध का अपग्रेडशन, गोदामों में विगत वर्षों के शेष स्टॉक का निष्पादन, उपार्जन केन्द्र से मिलर्स एवं मिलर्स से प्रदाय केन्द्र तक की मेपिंग, किसानों से उपार्जित अनाज का भुगतान, पात्र परिवारों को राशन वितरण, ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकृत श्रमिकों को जारी अस्थायी पात्रता-पर्ची का सत्यापन, पात्र हितग्राहियों की ई-केवायसी, उचित मूल्य दुकानों का मोबाइल एप से निरीक्षण सहित अन्य विषयों पर जीएम श्रीमती शिखा पोरस नरवाल, श्री मनोज वर्मा, अपर संचालक श्री एच.एस. परमार सहित अन्य संबंधित अधिकारियों ने विस्तार से जानकारी दी। कार्यशाला में जिलों से आये अधिकारियों की शंकाओं का समाधान भी किया गया।