कैनरा बैंक से ग्राहकों को बेहतर सुविधाएं मिले- नप अध्यक्ष-श्रीमती कविता यादव

कैनरा बैंक की नवीन शामगढ़ शाखा के शुभारंभ
शामगढ़ -कैनरा बैंक से ग्राहकों को बेहतर सुविधाएं मिले उक्त विचार कैनरा बैंक की नवीन शामगढ़ शाखा के शुभारंभ अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती कविता यादव ने व्यक्त किये उज्जैन क्षेत्र में कैनरा बैंक की यह 53 वी शाखा है जिसका आज नगर में डिंपल चौराहा स्थित छत्रपति शिवाजी काम्प्लेक्स में विधिवत शुभारंभ हुआ बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक विजय कुमार ने बताया कि देश में कैनरा बैंक की 950 शाखाएं संचालित हो रही है उज्जेन क्षेत्रीय कार्यालय की 53वी शाखा है। बैंक व्यापारियों किसानों नौकरी पेशा एवं विद्यार्थियों सभी के लिए अनेक सुविधाएं प्रदान करता है।
इस अवसर पर डिंपल साप्ताहिक के संपादक ओम प्रकाश संघवी पार्षद पंकज मूजावदिया बरसाना गोशाला के व्यवस्थापक बाबूलाल विश्वकर्मा भी मंचासीन रहे अतिथियों का स्वागत बैंक की ओर से आशीष गगरानी एवं राजेश मरच्या द्वारा किया गया संचालन मुकेश दानगढ़ द्वारा किया गया ।
इस अवसर पर बैंक द्वारा नरेंद्र राजू भाई यादव एवं मनोज हरदे अमित हरदे भी स्वागत किया बड़ी संख्या में नागरिक व्यापारी उपस्थित रहे।