ग्राम पंचायत बापचा में सचिव एवं सहायक सचिव से परेशान सरपंच पहुंचा कलेक्टर की जनसुनवाई में
============
ग्राम पंचायत बापचा में सचिव एवं सहायक सचिव से परेशान सरपंच पहुंचा कलेक्टर की जनसुनवाई में
मन्दसौर- जिला स्तरीय सुनवाई मंगलवार को जिले क़े मल्हारगढ़ में आयोजित की गई। इसमें कलेक्टर अदिति गर्ग ने आम नागरिकों की समस्याओं को सुना व अधिकारियों को कार्रवाई करने के निर्देश दिए।गरोठ जनपद पंचायत एवं शामगढ़ तहसील की बापच्या ग्राम पंचायत के सरपंच रामगोपाल परमार ने कलेक्टर क़े समक्ष पंचायत सचिव व सहायक सचिव पर मनमानी का आरोप लगाया।
सरपंच ने बताया कि सचिव नारायण सिंह व सहायक सचिव मुझसे बिना पूछे तालाबों के ठहराव प्रस्ताव कर रहे हैं व मेरी पुरानी सील लगाकर फर्जी हस्ताक्षर कर राशि निकाल रहे हैं।मैं सरपंच हूं लेकिन 10 माह से पंचायत नहीं गया। दलित होने के कारण मुझे कार्यालय भी नहीं आने देते। सचिव गांव के कुछ लोगों को अपने साथ रखकर काम कर रहा है। सरपंच ने सचिव व सहायक सचिव को हटाने की मांग की। कलेक्टर ने जिला पंचायत सीईओ को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया हैं।