लारनी पंचायत के अजब-गजब कारनामें, नियम कायदों को ताक में रखकर काट डाले फर्जी पट्टे
===============
न पंचायत में कोई रिकार्ड न स्वामित्व में भूखण्ड का रिकार्ड तो भी बना डाला फर्जी पट्टा
तितरोद।सीतामऊ जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत लारनी भ्रष्टाचार के सभी रिकॉर्ड तोड़ने की ओर बढ़ रही है जहां बिना काम किये ही लाखों के बिल निकल जाते हैं वहीं करोड़ों की शासकीय जमीनों को पंचायत के दलाल के माध्यम से पूर्व सरपंच और वर्तमान सरपंच और सचिव फर्जी तरीके से रोड के पास, बैश कीमती जमीनों को फर्जी तरीके से पंचायत के लेटर पैड के माध्यम से रजिस्ट्री करवा रहे हैं वहीं लाखों रुपए में दलालों के माध्यम से शासकीय पट्टों को निजी पट्टों में तब्दील कर रजिस्ट्री में करने में लगे। जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत द्वारा प्रमाण पत्र जारी किया गया जिसका प्रकरण क्रमांक क्यूं /पंचा/24-25 दिनांक 23/10/240 को जारी हुआ।जिसका मूलत पंचायत और स्वामित्व में कोई रिकार्ड नहीं है। इससे ऐसा प्रतीत होता है कि ग्राम पंचायत शासकीय जमीनों की हेरा -फेरी कर लाखों रुपए ऐंठने का काम कर रही है। वहीं सूत्रों की माने तो ग्राम पंचायत सरपंच को यह नहीं पता कि मेरे हस्ताक्षर कौन करता है, पूर्व में भी इस ग्राम पंचायत के कार्य करने की शैली किसी से छुपी नहीं जहां पूर्व सरपंच का हस्तक्षेप हो वहां कार्य करने का नजरिया देखा जा सकता है कि भ्रष्टाचार कितने बड़े रूप में होता होगा। वहीं जिला कलेक्टर को ऐसी भ्रष्ट पंचायतों के ऊपर सख्त कार्यवाही करना चाहिए।