समाचार मध्यप्रदेश नीमच 28 नवंबर 2024 गुरुवार
पर्यावरणीय स्वीकृति के लिए लोक सुनवाई 18 दिसम्बर को
नीमच 27 नवम्बर 2024, भारत सरकार पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय नई दिल्ली की पर्यावरण प्रभाव आंकलन अधिसूचना क्रमांक एस.ओ.1533 दिनांक 14.09.2006 के अनुसार मैसर्स गोल्डक्रस्ट सीमेंट लिमिटेड के ग्राम सगराना में सीमेंट प्लांट स्थापित करने के संबंध में पर्यावरण स्वीकृति के तारतम्य में लोक सुनवाई का आयोजन 18 दिसम्बर 2024 को दोपहर 12:30 बजे से आवेदित स्थल ग्राम सगराना तहसील एवं जिला नीमच (म.प्र.) में किया जावेगा।
=========================
आर्थिक सहायता स्वीकृत
नीमच 27 नवम्बर 2024, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मनासा श्री पवन बारिया ने राजस्व पुस्तक परिपत्र भाग 6(4) के तहत ग्राम सोनड़ी निवासी मृतक दृष्टि पिता सुनील की जहरीले जानवर के काटने से मृत्यु हो जाने पर मृतक के वारिस पिता सुनील को चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। तहसीलदार रामपुरा द्वारा आर्थिक सहायता का प्रकरण तैयार कर स्वीकृति के लिए एसडीएम मनासा को प्रस्तुत किया गया था।
=======================
पल्स पोलियो अभियान तैयारियों की बैठक 2 दिसम्बर को
नीमच 27 नवम्बर 2024, भारत शासन स्वास्थ्य एवं परिवार मंत्रालय के द्वारा निर्णय लिया गया है, कि पल्स पोलियों टीकाकरण का एक मात्र चरण 8 से 10 दिसम्बर 2024 तक आयोजित किया जाना है, जिसके तहत प्रथम दिवस 8 दिसम्बर 2024 को बूथ एवं 09, 10 दिसम्बर 2024 को घर-घर जाकर 0 से 5 वर्ष तक समस्त बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जावेगी। पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान के जिले में सफल क्रियान्वयन एवं संचालन हेतु कलेक्टर श्री हिमांशु चन्द्रा की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स समन्वय समिति की बैठक 2 दिसम्बर 2024 को शाम 4 बजे कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में आयोजित की जा रही है। टास्क फोर्स के सभी सदस्यों से बैठक में उपस्थित होने का आगृह किया गया है।
==============
‘हम होगें कामयाब अभियान’ के तहत महिला सुरक्षा संवाद
नीमच 27 नवम्बर 2024, हम होंगे कामयाब अभियान के तहत नीमच जिले के सभी आंगनवाड़ी केंद्रों में जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री टी.सी.मेहरा के मार्गदर्शन में महिला सुरक्षा संवाद के कार्यक्रम आयोजित किये गये। महिलाओं को महिला सुरक्षा कानूनों की जानकारी दी गई और बाल विवाह रोकथाम के बारे में जागरूक किया। उपस्थित महिलाओं को बाल विवाह रोकथाम की शपथ भी दिलाई गई।
=====================
जिले में 14901 मैट्रिक टन से अधिक उर्वरक उपलब्ध
अब तक 34892 मैट्रिक टन उर्वरक वितरित
नीमच 27 नवम्बर 2024, जिले में कलेक्टर श्री हिमांशु चन्द्रा के प्रयासों से पर्याप्त मात्रा में उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित कर ली गई है। वर्तमान में जिले में 14901 मैट्रिक टन उर्वरक उपलब्ध है। यूरिया 6644.80 मैटिक टन, डी.ए.पी. 2259.2 मैटिक टन, एम.ओ.पी. 1415.6 मैटिक टन, एन.पी.के.एस. 1500.15 मैटिक टन एवं एस.एस.पी. 3081.22 मैटिक टन उर्वरक का स्टॉक उपलब्ध है।
रबी सीजन में 1 अक्टूबर 2024 से अब तक 34892.16 मैटिक टन उर्वरक का विक्रय जिले के किसानों को किया जा चुका है। इसमें यूरिया 14864.85 मैटिक टन, डी.ए.पी. 2490.24 मैटिक टन, एम.ओ.पी. 1506 मैटिक टन, एन.पी.के.एस. 6206.17 मैटिक टन एवं एस.एस.पी. 9824.9 मैटिक टन उर्वरक किसानों को उपलब्ध कराया गया है। रबी सीजन में आज दिनांक तक जिले को 49793.39 मैटिक टन उर्वरक प्राप्त हुआ है। इसमें यूरिया 21509.65 मैटिक टन, डी.ए.पी. 4749.44 मैटिक टन, एम.ओ.पी. 2921.6 मैटिक टन, एन.पी.के.एस. 7706.32 मैटिक टन एवं एस.एस.पी. 12906.36 मैटिक टन उर्वरक रबी सीजन में जिले को प्राप्त हो चुका है।
उपसंचालक कृषि श्री भगवान सिंह अर्गल ने बताया, कि जिले में पर्याप्त मात्रा में उर्वरक का स्टॉक उपलब्ध होकर किसानों को प्रदाय किया जा रहा है। जिले में उर्वरक की कोई समस्या नहीं है। रबी 2024-25 में अनुमानित 56500 मैटिक टन उर्वरक की मांग प्रस्तावित है। इसमें यूरिया 31000 मैटिक टन, डी.ए.पी. 5000 मैटिक टन, एम.ओ.पी. 1500 मैटिक टन, एन.पी.के.एस. 7000 मैटिक टन, एस.एस.पी. 12000 मैटिक टन उर्वरक की मांग रबी सीजन में अनुमानित है। उसके अनुपात में जिले में पर्याप्त उर्वरक उपलब्ध है और शासन स्तर से जिले को उर्वरक की आपूर्ति निरंतर की जा रही है।
====================
राजस्व महाअभियान
कलेक्टर ने किया जमुनिया कला व नीमच में राजस्व शिविरों का निरीक्षण
खसरा ई-केवाईसी एवं फार्मर रजिस्ट्री कार्य का लिया जायजा
नीमच 27 नवम्बर 2024, प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देशानुसार 15 नवम्बर से चलाए जा रहे राजस्व महाअभियान 3.0 के तहत नीमच जिले में राजस्व विभाग द्वारा विभिन्न गांवों और शहरी क्षेत्र में ई-केवाईसी एवं फार्मर रजिस्ट्री के लिए राजस्व शिविर आयोजित किए जा रहे है।
कलेक्टर श्री हिमाशु चंद्रा ने बुधवार को महू रोड़ नीमच एवं ग्राम जमुनिया कला में आयोजित राजस्व शिविर का निरीक्षण कर, खसरा ई-केवाईसी कार्य एवं फार्मर रजिस्ट्री कार्य की प्रगति का जायजा लिया। ग्रामीणों किसानों से रूबरू होते हुए कलेक्टर ने कहा कि राजस्व महाअभियान के तहत किसानों की खसरा ई-केवाईसी एवं फार्मर आईडी बनाने का नि:शुल्क कार्य किया जा रहा है।सभी किसान इन शिविरों में अपनी फार्मर आईडी एवं ई-केवाईसी अवश्य करवा ले । उन्होने कहा कि,भविष्य में किसानों को ई-केवायसी एवं फार्मर आईडी के माध्यम से ही पीएम किसान सम्मान निधी,सीएम किसान कल्याण योजना एवं अन्य किसान हितेषी योजनाओं का लाभ मिलेगा। इस निरीक्षण दौरान एसडीएम डॉ.ममता खेड़े भी उपस्थित थी। कलेक्टर श्री चंद्रा ने राजस्व अमले को निर्देशित किया, कि वे घर-घर सम्पर्क कर, शत-प्रतिशत किसानों को फार्मर आईडी व ई-केवाईसी करवाने के लिए प्रेरित करें। कलेक्टर ने नक्शा तरमीम का कार्य भी शत-प्रतिशत पूर्ण करने के निर्देश दिए।
======================
पंचायत एवं ग्रामीण विकास योजनाओं में नीमच जिला प्रदेश में द्वितीय स्थान पर
नीमच 27 नवम्बर 2024, पंचायत एवं ग्रामीण विकास योजनाओं की ग्रेडिंग सिस्टम लागू किया गया है। माह अक्टूबर 2024 की ग्रेडिंग म.प्र.शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग भोपाल द्वारा जारी ग्रेडिंग में नीमच जिला प्रदेश में द्वितीय स्थान पर रहा हैं।
कलेक्टर श्री हिमाशु चंद्रा के निर्देशानुसार एवं जिला पंचायत सीईओ श्री अरविंद डामोर द्वारा समय-समय पर मॉनिटरिंग करने से पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के तहत संचालित योजनाओं राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, महात्मा गांधी नरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना, स्वच्छ भारत मिशन, सीएम हेल्पलाईन के आधार पर माहांत अक्टूबर 2024 की जिलेवार एवं संभागवार प्रगति का आंकलन ग्रेडिंग प्रणाली के माध्यम से किया गया। इसमें शासन की योजनाओं की लक्ष्यपूर्ति समय-सीमा में करने तथा विभिन्न मापदण्डों के आधार पर प्रत्येक जिले को अंक दिए जाकर रैकिंग का निर्धारण किया जाता हैं। अंको के आधार पर ओवरऑल नीमच जिले की ग्रेडिंग ए +, 5 में से 4.38 औसत अंक प्राप्त कर, नीमच जिला प्रदेश में द्वितीय स्थान पर रहा है।
==================
नीमच में नवीन उद्योग संस्थान एवं निवेश प्रोत्साहन के लिए कार्यशाला 30 नवम्बर को
नीमच 27 नवम्बर 2024, जिले में नवीन उद्योगों की स्थापना को प्रोत्साहन करने तथा निवेशकों को विभिन्न विभागों के माध्यम से निवेश प्रोत्साहन हेतु उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं की जानकारी उपलब्ध कराने के लिए 30 नवम्बर 2024 को प्रात: 10.30 बजे से एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन मनासा रोड़ नीमच स्थित एक निजी रिसोर्ट में किया जा रहा हैं।
कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा द्वारा उक्त कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु विभिन्न अधिकारियों को दायित्व सौंपे गये है। कार्यक्रम का नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर सुश्री किरण आंजना को नियुक्त किया गया है। कार्यकारी संचालक म.प्र.औद्योगिक विकास निगम उज्जैन श्री राजेश राठौर को औद्योगिक इकाईयों एवं इच्छुक निवेशकों को कार्यक्रम में आमंत्रित करने, कार्यक्रम स्थल पर टेंट, माईक, लाईट, एलईडी, साउण्ड सिस्टम, बैठक व्यवस्था, पेयजल, स्वल्पाहार एवं भोजन की व्यवस्था करने का दायित्व सौंपा गया है। महाप्रबंधक उद्योग सुश्री योगिता भटनागर को एमएसएमई इकाईयों, प्रस्तावित निवेशकों तथा जनप्रतिनिधियों को कार्यक्रम हेतु आमंत्रित करने, अतिथियों की स्वागत व्यवस्था, विभागीय योजनाओं के बैनर, फ्लेक्स कार्यक्रम स्थल पर प्रदर्शित करने का दायित्व सौंपा गया है। उप संचालक कृषि श्री बी.एस.अर्गल को कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों की संभावना के संबंध में कृषि मण्डी, उद्यानिकी, पशुपालन, डेयरी, आयुष विभाग से समन्वय कर प्रजेंटेशन एवं संभावित खाद्य प्रसंस्करण उद्यमियों को कार्यक्रम में आमंत्रित करने का दायित्व सौंपा गया है। उप संचालक उद्यानिकी श्री अंतरसिह कन्नौजी को खाद्य प्रसंस्करण आधारित लाभान्वित तथा संभावित उद्योगपतियों को आमंत्रित करने का दायित्व सौंपा गया हैं साथ ही अन्य अधिकारियों को भी विभिन्न दायित्व सौंपे गये हैं।
=================
ए.डी.एम. ने किया राजस्व महाअभियान के तहत अल्हेड़ शिविर का निरीक्षण
नीमच 27 नवम्बर 2024, कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में जिले में चलाए जा रहे राजस्व महाअभियान 3.0 के तहत गांव-गांव में विशेष राजस्व शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। साथ ही राजस्व अमले द्वारा डोर-टू-डोर खसरा, ई-केवायसी का कार्य भी किया जा रहा है। राजस्व महाअभियान के तहत एडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड़ ने बुधवार को ग्राम पंचायत अल्हेड़ में आयोजित शिविर का निरीक्षण कर, आधार अपडेशन, खसरा, ई-केवायसी एवं फार्मर रजिस्ट्री कार्य का जायजा लिया।
तहसीलदार श्री संजय मालवीय ने ग्राम पिपलियाबाग में आयोजित शिविर का निरीक्षण कर, खसरा ईकेवायसी एवं फार्मर रजिस्ट्री कार्य का जायजा लिया।
=================
राजस्व महाअभियान के तहत शिविर में राजेश साहू ने करवाया खसरा ई-केवायसी
नीमच 27 नवम्बर 2024, जिले में राजस्व महाअभियान के तहत कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में फार्मर रजिस्ट्री एवं खसरा ई-केवायसी के लिए विभिन्न स्थानों पर शिविर आयोजित किए जा रहे है। नीमच में राजस्व विभाग द्वारा आयोजित शिविर में महू रोड़ नीमच निवासी राजेश साहू ने अपने भूखण्ड का ई-केवायसी करवा लिया है। उनका कहना है, कि उन्होने अपने मकान भूखण्ड का ई-केवायसी करवाया है, इससे उन्हें बैंक ऋण में सुविधा मिलेगी। उन्होनें सभी से अपनी सम्पत्ति की ई-केवायसी करवाने का आगृह किया है।
======================
सी.टी.सी.नीमच में 72 नवनियुक्त उप निरीक्षक, केडेटस का दीक्षांत परेड़ समारोह सम्पन्न
महानिरीक्षक श्री संदीप दत्ता ने भव्य दीक्षांत परेड़ की सलामी ली
नीमच 27 नवम्बर 2024, केन्द्रीय प्रशिक्षण केन्द्र, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, नीमच (मध्य प्रदेश) में कुल 72 नव नियुक्त उपनिरीक्षक, कैडेट्स का दीक्षान्त परेड समारोह बुधवार को अपार उत्साह के साथ सम्पन्न हुआ। दीक्षांत परेड समारोह के मुख्य अतिथि महानिरीक्षक, प्राचार्य, सी.टी.सी. नीमच, श्री संदीप दत्ता, ने परेड की सलामी ली। इस परेड के परेड कमाण्डर उपनिरीक्षक, जीडी श्री अनिल कुमार एवं परेड द्वितीय कमान अधिकारी उपनिरीक्षक, जीडी श्री नीरज पचौरी थे।
इस अवसर पर महानिरीक्षक, प्राचार्य, सी.टी.सी. नीमच, श्री संदीप दत्ता, उप कमाण्डेंट, सी.टी.सी. नीमच श्री आशीष भटनागर, एवं केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के अधिकारीगण, स्थानीय प्रशासनिक व पुलिस सेवा के अधीकारीगण, क्षेत्र के गणमान्य जन प्रतिनिधि, जवान एवं उनके परिजन भी उपस्थित थे। उप कमाण्डेंट श्री आशीष भटनागर, ने मुख्य अतिथि एवं गणमान्य अतिथिगणों का स्वागत किया।
केंद्रीय प्रशिक्षण केंद्र नीमच में 96(सी) बैच के उपनिरीक्षक, कैडेट्स का बुनियादी प्रशिक्षण 18 दिसंबर 2023 से आरम्भ हुआ था। 48 सप्ताह की प्रशिक्षण अवधि के दौरान इन्हें बल के अनुशासन के साथ-साथ, सहनशक्ति प्रशिक्षण, युद्ध अवरोध एवं प्रहार मार्ग, निहत्थी लड़ाई, हथियार व खाली हाथ की कवायद, विभिन्न हथियारों, गोला-बारूदों एवं ग्लोबर पोजिसनिंग सिस्टम का प्रशिक्षण भी दिया गया है। इन्हें चार सप्ताह के अति सतर्क एवं कठिन जंगल प्रशिक्षण के साथ एक सप्ताह के जंगल सरवाईवल प्रशिक्षण तथा प्राकृतिक संसाधनों पर निर्भर रहने का अभ्यास देकर राष्ट्र विरोधी ताकतों से लोहा लेने के लिए तैयार किया गया है।
प्रशिक्षण में उत्कृष्ट का चयन एवं ट्रॉफी का वितरण किया गया। इन सभी विषयों के अतिरिक्त इन्हें कुछ महत्वपूर्ण विषयों जैसे भीड़ व दंगा नियंत्रण प्रणाली, जनता के साथ पुलिस के मधुर सम्बन्ध, मानवाधिकारी, आपदा प्रबंधन आदि का प्रशिक्षण भी दिया गया है ताकि ये जनता में सुरक्षा व विश्वास की भावना विकसित कर सकें। इन्हें क्विज, निबन्ध लेखन व सार्वजनिक तरिके से बोलचाल (पब्लिक स्पीकिंग) प्रतियोगिता जैसे पाठ्यक्रमों पर आधारित प्रतियोगिताओं के द्वारा व्यक्तित्व के चहुमुखी विकास का अवसर भी दिया गया है।
परेड में जोशीले उपनिरीक्षक, कैडेट्स ने सजीव सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं रणकौशल का प्रर्दशन किया, जिसका दर्शकों ने भरपूर आनन्द लिया। कार्यक्रम का समापन फोटोग्राफी सत्र एवं मीडिया कार्मिकों से परस्पर बातचीत के साथ हुआ।
=================
ड्रोन का प्रदर्शन कर किसानों को ड्रोन व नैनो यूरिया उपयोग के लिए प्रेरित करे – श्री चन्द्रा
जिले में मॉडल कस्टम हायरिंग सेन्टर बनाए
कृषकों कृषक उत्पादक संगठनों और मैदानी कृषि अमले की बैठक में कलेक्टर ने दिए निर्देश
नीमच 27 नवम्बर 2024, जिले के किसानों को ड्रोन से नैनो यूरिया का छिड़काव करने के लिए खेतों में प्रदर्शन करवाकर किसानों को ड्रोन तकनीक व नैनो यूरिया के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित एवं प्रोत्साहित करे। जिले में मॉडल कस्टम हाईरिंग सेन्टर बनाए। यह निर्देश कलेक्टर श्री हिमांशु चन्द्रा ने बुधवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में जिले के प्रगतिशील कृषकों कृषक उत्पादक संगठनों (FPO) और कृषि विभाग के मैदानी अमले की संयुक्त बैठक में दिये। बैठक में जिला पंचायत सी.ई.ओ. श्री अरविंद डामोर, उपसंचालक कृषि श्री बी.एस. अर्गल सहित सभी एस.ए.डी.ओ., एस.डी.ओ. कृषि व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर ने कहा, कि मैदानी कृषि अमला कृषि को बढ़ावा देने के लिए किसानों से चर्चा कर सतत संवाद करे। अच्छे बीज, खाद, उन्नत कृषि उपकरण यंत्र के साथ ही सिंचाई के लिए पानी की उपलब्धता का अवलोकन करे और किसानों को उन्नत कृषि तकनीक का उपयोग करने के लिए प्रेरित करे। कलेक्टर ने हेप्पी सीडर का अधिकाधिक उपयोग करने तथा किसानों को अनुदान पर हेप्पी सीडर उपलब्ध करवाने के निर्देश भी उपसंचालक कृषि को दिए। बैठक में बताया गया, कि जितने भी किसान हेप्पी सीडर के लिए आवेदन करेंगे, उन्हें हेप्पी सीडर के लिए अनुदान प्रदान किया जावेगा। बैठक में बताया गया, कि जावी, मालखेड़ा, कनावटी एवं उपरेड़ा में कुल 70 हेक्टेयर में गाजर लगाने के लिए कोंट्रेक्ट फार्मिंग का अनुबंध किया गया है और गाजर लगाई गई है। कलेक्टर ने जिले में उपलब्ध ड्रोन का अधिकाधिक उपयोग करने तथा किसानों के खेतों में ड्रोन का प्रदर्शन करवाने के निर्देश भी कृषि विभाग को दिए है।
=============