
जार पत्रकार संघ की जिला कार्यकारिणी का सामाजिक संगठन द्वारा पुष्पमाला कलम भेंट कर किया स्वागत सम्मान
चौमहला(झालावाड़): चौमहला नगर के सेलिब्रेशन ग्रुप द्वारा जैन अतिथि भवन में एक कार्यक्रम आयोजित कर जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान जार (एनजेयूआई सम्बद्ध) पत्रकार संघ की जिला झालावाड़ की नवीन कार्यकारिणी का स्वागत सम्मान कर शुभकामनाएं प्रेषित की गई।सेलिब्रेशन ग्रुप के कुमोद शर्मा ने बताया कि देश प्रदेश की अधिकृत सबसे बड़े जार पत्रकार संघ की झालावाड़ जिले की नवीन कार्यकारिणी का गठन हुआ जिसमें नगर के वरिष्ठ पत्रकार जिलाध्यक्ष पद पर दिलीप जैन,संरक्षक यशोवर्धन शर्मा,जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमेश मोदी,जिला उपाध्यक्ष अमित अग्रवाल, मुकेश पोरवाल, कमल सिंह व सह सचिव संजय जैन का ग्रुप के सभी सदस्यो द्वारा पुष्पमाला पहनाकर कलम भेंट कर स्वागत सम्मान के साथ मुंह मीठा कर शुभकामनाएं प्रेषित कर खुशी जाहिर की गई।वही पत्रकार संघ की और से यशोवर्धन शर्मा द्वारा सम्मान के लिए सभी का आभार जताया गया व स्वागत सम्मान कार्यक्रम का समापन चंद पंक्तियां “बड़ी हिम्मत के साथ बोलेंगे जो सही है वही बात बोलेंगे,साहिबों हम कलम के बेटे है,कैसे दिन को रात बोलेंगे!”के साथ हुआ। इस दौरान सेलिब्रेशन ग्रुप के ओम शर्मा, अशोक भंडारी सरपंच प्रतिनिधि, अरविंद जैन, धर्मेश नीमा,संजय जैन,बबलू तिवारी, पारस कटारिया, राजेश नाकोडा, राजेश जैन,विनोद जैन,आदित्य कटारिया, अशोक मीणा,जगदीश अग्रवाल,संतोष सोनी,समरथ भंडारी,ॐ हरिहर नवदुर्गा मंडल के पंकज गुप्ता,मुकेश शर्मा आदि मौजूद रहे। वही आपको बता दे कि गुरुवार को जिला नवीन कार्यकारिणी का चौमहला नगर के प्रबुद्धजनों व्यापार संघ प्रतिनिधियों द्वारा स्टेशन पहुंचकर स्वागत सम्मान किया कर खुशियां जाहिर की गई थी।