सामाजिकमंदसौरमंदसौर जिला

धनगर गायरी समाज का महासम्मेलन सम्पन्न

प्रतिभाएं समाज को मजबूत करने के लिये आगे आएं

 

मन्दसौर। प्रतिभाएं धनगर गायरी समाज को मजबूत करने के लिए आगे आएं। वर्तमान समय में चुनौतियां अधिक हैं। संघर्ष के बल पर ही विकास संभव है।
ये विचार शिक्षाविद् एवं समाजसेवी श्री रामलाल धनगर ने मंदसौर में नूतन माध्यमिक विद्यालय सभागार में शासकीय अशासकीय कर्मचारी एवं समाज के प्रबुद्धजनों के सम्मेलन में व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा एवं उत्कृष्ट कार्य करने पर ही समाज विकास की ओर अग्रसर हो पाएगा। वरिष्ठ समाजसेवी श्री मोहनलाल गोचर ने कहा कि सामाजिक कुरीतियां दूर करने के लिये युवा पीढ़ी आगे आए। वरिष्ठ नेता कचरूलाल चड़ावत ने कहा कि समाजजन देवी अहिल्या, चाणक्य, चन्द्रगुप्त मौर्य से प्रेरणा ले। विक्रम विद्यार्थी ने कहा कि एकजूट समाज हर संभव बदलाव ला सकता है। श्री बद्रीलाल धनगर ने कहा कि युवा पीढ़ी सजग रहकर ही अपने कर्तव्य को अंजाम दे सकती है। सर्वश्री रमेश डिगा, अखिलेश चड़ावत, नंदलाल धनगर, जिला पंचायत सदस्य जगदीश फौजी, जनपद सदस्य बंसीलाल धनगर, दिनेश चौधरी, मोहनलाल धनगर, प्रभुलाल धनगर, रामप्रसाद धनगर, आलोक वर्मा, श्यामलाल चौधरी उज्जैन, नीलेश चौधरी कलालिया (जावरा), भगवती पटेल, दशरथ धनगर, सुरेश धनगर, रामनिवास धनगर, नंदकिशोर, ज्ञानेश धनगर, मुकेश चौधरी, उमेश, कंवरलाल, कन्हैयालाल, शिवनारायण, कारूलाल आदि ने प्रतिभा सम्मान, युवक-युवती सम्मेलन, कुरीतियां समाप्त करने, सामूहिक विवाह सम्मेलन आदि आयोजित करने के सुझाव दिए।
इस अवसर पर समाज के भारत की सेना में सहयोग देने वाले सैनिकों जगदीश फौजी, बनवारी धनगर, संतोश धनगर, मदनलाल धनगर, सेवानिवृत्त शिक्षक रामलाल धनगर, शशिकला विद्यार्थी, उर्मिला विद्यार्थी, नेट परीक्षा उत्तीर्ण श्यामलाल चौधरी, नीलेश चौधरी, समाजसेवी मोहनलाल गोचर कोटा, रामलाल धनगर, जैविक खाद निर्माता नरेन्द्र पाठोद का सार्वजनिक सम्मान किया गया। संचालन श्री राजेश धनगर ने किया। आभार अम्बालाल धनगर ने माना।
महासंघ का गठन-
इस अवसर पर शासकीय अशासकीय कर्मचारी एवं प्रबुद्ध समाजसेवकों का महासंघ का गठन किया गया। श्री अम्बालाल धनगर जिलाध्यक्ष, अखिलेश चड़ावत सचिव, राजेश धनगर कोषाध्यक्ष सर्वसम्मति से चुने गए।
रामलाल धनगर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}