संविधान दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

गरोठ। आज श्री शिवनारायण उदिया शासकीय महाविद्यालय गरोठ के प्राचार्य प्रो.एच.एस.गौड़ के मार्गदर्शन मे राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई गरोठ के स्वयंसेवकों ने संविधान दिवस के अवसर पर महाविद्यालय में प्रस्तावना का वाचन, व्याख्यान, संविधान जागरूकता रैली, भाषण प्रतियोगिता एवं मानव श्रृंखला आदि कार्यक्रम आयोजित किये । कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा मां डॉ भीमराव अम्बेडकर की तस्वीर के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर की। एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अशोक बैरागी ‘एबी’ ने कार्यक्रम की भूमिका रखते हुए कहा कि 26 नवंबर सन 1949 को हमारा संविधान बनकर तैयार हो चुका था जो 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ इस हेतु प्रतिवर्ष 26 नवंबर को संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस उपलक्ष्य में आज हम यह कार्यक्रम आयोजित कर रहे है। तत्पश्चात संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया गया। ‘भारतीय संविधान निर्माण में डॉ. भीमराव अंबेडकर का योगदान’ विषय पर समाजशास्त्र विभाग के प्राध्यापक डॉ. अशोक मौर्य ने व्याख्यान दिया और कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर को संविधान निर्माता कहना सर्वथा उचित है। अंबेडकर संविधान की ड्राफ्टिंग कमेटी के अध्यक्ष थे, जिसकी जिम्मेदारी संविधान का लिखित प्रारूप प्रस्तुत करना था। व्याख्यान के उपरांत भाषण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। भाषण प्रतियोगिता का विषय ‘राष्ट्र निर्माण में संविधान का महत्व रहा’। भाषण प्रतियोगिता में महाविद्यालय के कई छात्राओं ने भाग लिया और अपने विचार व्यक्त किये। तत्पश्चात छात्रों ने महाविद्यालय परिसर में मानव श्रृंखला बनाकर संविधान महत्व का संदेश दिया और संविधान जागरूकता रैली का आयोजन किया। रैली महाविद्यालय परिसर से प्रारंभ होकर नगर भ्रमण कर पुनः महाविद्यालय पहुंची। कार्यक्रम का संचालन हिंदी साहित्य के प्राध्यापक डॉ. अशोक बैरागी ने किया एवं आभार अंग्रेजी साहित्य के प्राध्यापक सिंह निर्भयसिंह चंद्रावत ने व्यक्त किया। कार्यक्रम में समस्त प्राध्यापक गण और स्टाफ सदस्य शामिल हुए।