मध्यप्रदेशरतलाम

कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रतलाम में-हमारा संविधान हमारा अभिमान केअंतर्गत विभिन्न गतिविधियां आयोजित

 

ताल ब्यूरो चीफ –शिवशक्ति शर्मा

   26 नवंबर को प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस, शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रतलाम में संविधान अपनाने के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में राजनीति विज्ञान विभाग, स्वामी विवेकानंद केरियर मार्गदर्शन एवं भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वाधान में संविधान दिवस मनाने हेतु कार्यक्रम की एक श्रृंखला आयोजित की गई। जिसके अंतर्गत प्रदर्शनी, प्रस्तावना वाचन, डॉक्यूमेंट्री फिल्म प्रदर्शन, संविधान निर्माण में मध्य प्रदेश के योगदानकर्ताओं से परिचय, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, पोस्टर निर्माण, व्याख्यान कार्यक्रम, रैली आदि का आयोजन किया गया ।

कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.वी. शास्त्री ने उद्देशिका वाचन के साथ किया । प्राचार्य ने विद्यार्थियों को उद्बोधित करते हुए कहा कि संविधान देश के राजनीतिक ढांचे का प्रतिबिंब है तथा जिससे नागरिकों के अधिकार व कर्तव्यों का ज्ञान भी प्राप्त होता है । संविधान निर्माताओं ने भारत के सुनहरे भविष्य को ध्यान में रखकर संविधान तैयार किया तथा 26 नवंबर 1949 को संविधान को अंगीकृत किया गया। उन्होंने कहा कि संविधान दिवस केवल एक औपचारिक दिन नहीं है, बल्कि यह हमारे देश की लोकतांत्रिक संरचना और राष्ट्रीय एकता का प्रतीक है। यह हमें संविधान के प्रति अपने दायित्वों की याद दिलाता है और समाज में न्याय, समानता और स्वतंत्रता को बनाए रखने की प्रेरणा देता है। इसके पश्चात विद्यार्थियों को संविधान निर्मात्री सभा में मध्यप्रदेश से भूमिका निभाने वाले विद्वतजनों से पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से अवगत कराया गया। तत्पश्चात विद्यार्थियों को संविधान निर्माण प्रक्रिया से अवगत कराने हेतु डॉक्यूमेंट्री फिल्म दिखाई गयी।

संविधान पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता तथा पोस्टर निर्माण गतिविधि का भी आयोजन किया गया। संविधान एवं संविधान दिवस की महत्ता पर प्रकाश डालने के लिए डॉ. स्वाति पाठक एवं डॉ. इंदु कटारिया द्वारा व्याख्यान कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों को संबोधित किया गया। डॉ. स्वाति पाठक ने संविधान की विशेषताओं से अवगत करते हुए बताया कि हमारा संविधान मानवता और जनकल्याण पर आधारित है जो सबको समान अवसर तथा न्याय को सुनिश्चित करता है। इंदु कटारिया ने श्रोताओं को संविधान सभा में हुई रोचक और ज्ञानवर्धक बहस के बारे में बताया की हमारे संविधान में प्रत्येक विवरण गहरे विचार विमर्श के पश्चात ही सम्मिलित किया गया है। इसके पश्चात विद्यार्थियों द्वारा हमारा संविधान हमारा अभिमान के नारे लगाते हुए रैली निकाली गई । राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा संविधान दिवस के अवसर पर संविधान की आर्ट और कैलीग्राफी को दिखाती हुई प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया।

महाविद्यालय के समस्त स्टाफ, विद्यार्थियों तथा रतलाम शहर के गणमान्य नागरिकों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया और सराहा । कार्यक्रम की संयोजक सहायक प्राध्यापक पूनम चौधरी थी। कार्यक्रम में राजनीति विज्ञान विभाग के सभी सदस्यगण डॉ. स्वाति पाठक, डॉ. सुशीला आर्य, डॉ. इंदु कटारिया, डॉ. भारती लुणावत, डॉ. श्वेता टेवानी एवं महाविद्यालय का समस्त स्टाफ तथा विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}