मोबाइल-इंटरनेट पर हर जगह फैला है ठगों का मायाजाल, बचने के लिए पढ़े विशेषज्ञों की सलाह
मोबाइल-इंटरनेट पर हर जगह फैला है ठगों का मायाजाल, बचने के लिए पढ़े विशेषज्ञों की सलाह
भोपाल। साइबर अपराधों की भयावहता को रेखांकित करते हुए शैलेंद्र सिंह ने कहा कि तकनीक दोधारी तलवार की तरह है। जिस प्रवृत्ति के व्यक्ति के हाथ लगेगी, वैसा ही व्यवहार करेगी। मोबाइल फोन और इंटरनेट ने हमारा प्रवेश डिजिटल दुनिया में करवा दिया है। आज यह हर व्यक्ति की जरूरत बन चुका है लेकिन यहां हर कदम पर साइबर ठगों का जाल फैला हुआ है। उन्होंने कहा कि साइबर ठगी या डिजिटल अरेस्ट जैसी घटनाओं से बचने के लिए हमें हमेशा सतर्क और सजग रहने की आवश्यकता है। आज समाज का बड़ा तबका साइबर अपराधों से पीड़ित है। ऐसे में साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूकता होना बहुत जरूरी है।
साइबर अपराध से बचने इन माध्यमों से कर सकते हैं शिकायत
चक्षु- साइबर अपराध की आशंका होने और स्पैम काल या मैसेज की शिकायत की जा सकती है।
सीइआईआर – गुम या चोरी किए गए मोबाइल फोन की शिकायत यहां की जा सकती है।
टैफकॉप – आपके मोबाइल नंबर से कितने आधार कार्ड लिंक हैं, इसकी जानकारी इस पोर्टल पर मिलेगी।
केवायएम – यह पोर्टल किसी भी मोबाइल को उसके आइएमइआइ नंबर से सत्यापित करेगा। साथ ही मोबाइल के निर्माता, ब्रांड नाम समेत पूरा विवरण देगा
रिकविन – भारतीय नंबरों से आने वाले अंतरराष्ट्रीय फोन काल को यहां रिपोर्ट किया जाता है।