महाविद्यालय सीतामऊ में संविधान दिवस पर मानव श्रृंखला सहित कई कार्यकर्म आयोजित किए गए
सीतामऊ ।महाविद्यालय सीतामऊ में भारतीय संविधान दिवस पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया! इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त विद्यार्थियों एवं स्टाफ सदस्यों ने संविधान दिवस के उपलक्ष में एकता और अखंडता को मानव श्रृंखला के रूप में दर्शाया साथ ही भारतीय संविधान की उद्देशिका का वाचन किया गया, इसके अतिरिक्त छात्र-छात्राओं ने भारतीय संविधान विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर भाग लिया। जिसमें प्रथम स्थान बी .ए.प्रथम वर्ष के छात्र शुभम मालवीय एवं द्वितीय स्थान बीए प्रथम वर्ष की छात्रा नंदिनी गहलोत ने प्राप्त किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ डीके भट्ट ,डॉ प्रकाश सोलंकी, श्री गिरीश कुमार शर्मा, डॉ अमित कुमार पाटीदार डॉ राजेश कुमार वैष्णव, डॉ गणपत माली, डॉ दीपिका सिह, डॉ. रेखा कुमावत, श्री दिलीप जायसवाल ,सुश्री पूजा चौधरी, सुश्री अश्विनी बेस, अनुराग सिंह मंडलोई ,श्री धर्मेंद्र सिंह श्री रचित मेहता, रयान मंसूरी, सुश्री रानू धनक श्री सुनील कुमावत ,तेज प्रकाश कल मोदिया, समस्त स्टाफ एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।