19 से 25 दिसंबर तक सुशासन सप्ताह मनाया जाएगा : कलेक्टर

***””””””************************
गांव गांव में चौपाल आयोजित कर होगा समस्याओं का समाधान
मंदसोर ।कलेक्टर श्री गौतम सिंह द्वारा बैठक आयोजित कर बताया गया कि आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत 19 दिसंबर से 25 दिसंबर तक सुशासन सप्ताह प्रशासन गांव की ओर गुड गवर्नेंस सप्ताह मनाया जाएगा।
इस साप्ताहिक अभियान में गांव गांव में चौपाल आयोजित होगी। प्रशासन अब खुद गांव तक जाएगा। चौपाल के माध्यम से ही लोगों की समस्याओं का मौके पर ही निराकरण किया जाएगा। जिन समस्याओं का निराकरण नहीं होगा उसके लिए एक निश्चित समय सीमा प्रदान की जाएगी। इस संबंध में सभी जिलाधिकारियों को भी निर्देश प्रदान किए गए। इस अभियान के माध्यम से गांव में लगने वाले सरकारी संस्थाओं का भी औचक निरीक्षण होगा तथा वहां की व्यवस्थाओं को देखा जाएगा। इसमें शिकायतों, आवेदनों, लंबित प्रकरणों का भी निराकरण होगा।