भोपाल में हिट एंड रन… तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार तीन दोस्तों की मौत, एक के दोनों पैर कटे
भोपाल। राजधानी के छोला मंदिर थाना क्षेत्र स्थित आरिफ नगर पुल पर रविवार की रात भीषण सड़क हादसा हो गया अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि एक युवक के दोनों पैर कट गए, वहीं अन्य दो को सीने और सिर पर गंभीर चोटें आई थीं, जो उनके लिए जानलेवा साबित हुईं। ज्यादा खून वह जाने की वजह से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम के बाद तीनों के शव स्वजन के सुपुर्द कर दिए गए हैं।
एक ही कॉलोनी में रहते थे
छोला मंदिर थाने में पदस्थ एएसआई राकेश शुक्ला ने बताया कि 20 वर्षीय अल्फियाज, 19 वर्षीय समीर हनीफ और 18 वर्षीय समीर नजाकत ऐशबाग इलाके की अली अहमद कॉलोनी में रहते थे। रविवार रात करीब 11 बजे तीनों करोंद मंडी के पीछे के रास्ते से करोंद से अपने घर जा रहे थे।
टक्कर मारने वाले का सुराग नहीं
तभी आरिफ नगर पुल पर एक तेज रफ्तार वाहन पीछे की ओर से आया और बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मारते हुए निकल गया । इस हादसे में तीनों युवक बुरी तरह घायल हो गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात वाहन चालक की पहचान करेंगे।
काम देखने करोंद गए थे
मृतकों के पड़ोसी रिजवान अहमद ने बताया कि तीनों एक ही कॉलोनी में रहते थे और बचपन के दोस्त थे। वे फर्नीचर की कारीगरी का काम करते थे। रविवार रात करीब नौ बजे अपने घर से करोंद के लिए निकले थे। वहां हाउसिंग बोर्ड इलाके में उन्हें काम देखने के लिए बुलाया गया था। काम देखने के बाद वे पुल पर चढ़े ही थे कि कुछ देर बाद ही पीछे से वाहन ने टक्कर मार दी।