“हमारा लोकप्रिय एवं कल्याणकारी संविधान” पर संगोष्ठी का किया आयोजन
“हमारा लोकप्रिय एवं कल्याणकारी संविधान” पर संगोष्ठी का किया आयोजन
इंदौर 26 नवंबर 2024 .संविधान दिवस के मौके पर नेहरू युवा केंद्र इंदौर ने नेहरू नगर स्थित चाणक्य इंस्टिट्यूट में “हमारा लोकप्रिय एवं कल्याणकारी संविधान” पर संगोष्ठी का आयोजन किया। संगोष्ठी में चाणक्य इंस्टीट्यूट के तकरीबन 60 बच्चों ने भाग लिया। संविधान पर केंद्रित प्रश्न मंच का आयोजन हुआ ,जिसमें सही जवाब देने वाले बच्चों को केंद्रीय संचार ब्यूरो की ओर से पुरस्कृत किया गया । कार्यक्रम में केंद्रीय संचार ब्यूरो सूचना प्रसारण मंत्रालय इंदौर के प्रचार अधिकारी दिलीप सिंह परमार एवं पुलिस क्राइम ब्रांच इंदौर सब इंस्पेक्टर श्री शिवम ठक्कर अतिथि थे। इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र की उपनिदेशक श्रीमती तारा पारगी ने संविधान की विशेषताओं पर प्रकाश डाला ।श्री शिवम ठक्कर ने संविधान की बात रखते हुए सोशल मीडिया क्राइम पर अपनी बात रखी। प्रचार अधिकारी श्री प्रमाण ने कहा कि 2015 से संविधान दिवस मनाने की शुरुआत हुई ।जिसे हर वर्ष 26 नवंबर को मनाया जाता है। श्री परमार ने कहा कि संविधान दिवस मनाने का मकसद संविधान के महत्व और डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के विचारों और अवधारणाओं को जन-जन तक पहुंचना है। इस अवसर पर संविधान के अनुपालन के लिए शपथ भी ली गई। सभी प्रतिभागियों को नेहरू युवा केंद्र की ओर से प्रमाण पत्र दिए गए । कार्यक्रम का संचालन चाणक्य इंस्टीट्यूट के संचालक श्री राजू सैनी ने किया। आभार नेहरू युवा केंद्र के कार्यक्रम पर्यवेक्षक श्री आशीष जैन ने माना । इस अवसर पर समाजसेवी श्री विजय यादव एवं सुश्री जया शेट्टी विशेष रूप से उपस्थित थी।