मंदसौरमंदसौर जिला

अशासकीय विद्यालय संगठन का वार्षिक मिलन समारोह दो सत्र में सम्पन्न


सांसदद्वय, जिला पंचायत अध्यक्ष, विधायक ने की सहभागिता, मांगों का सौंपा ज्ञापन

मन्दसौर। अशासकीय विद्यालय संगठन जिला मंदसौर का वार्षिक मिलन समारोह कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम मंदसौर में संपन्न हुआ ।
कार्यक्रम दो सत्रों में आयोजित किया गया प्रथम सत्र के श्रीमती दुर्गा पाटीदार अध्यक्ष जिला पंचायत मंदसौर के मुख्य आतिथ्य, श्री विपिन जैन विधायक की अध्यक्षता और श्री आशीष चटर्जी प्रदेश अध्यक्ष अशासकीय विद्यालय संगठन म.प्र. भोपाल के विशेष आतिथ्य और दूसरा सत्र राज्य सभा सांसद श्री बंशीलाल गुर्जर, लोकसभा सांसद श्री सुधीर गुप्ता की अध्यक्षता और प्रदेश अध्यक्ष चटर्जी के विशेष आतिथ्य मे माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्जवलन से हुआ।
जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा पाटीदार ने अपने उद्बोधन में कहा कि वास्तव में प्रायवेट स्कूल छात्र-छात्राओं को शिक्षा देकर शासन की बहुत बड़ी मदद कर रहे है, इस हेतु में जिला पंचायत अध्यक्ष होने के नाते आप सभी संचालको और संगठन के पदाधिकारियों को बधाई और धन्यवाद देती हूँ। जहाँ तक विद्यालय संचालन में आ रही समस्याओं की बात है मै आपकी जो भी जायज माँगे है उनका नियमानुसार समाधान करवाने हेतु प्रयास करूंगी। श्री विपिन जैन विधायक विधानसभा क्षेत्र मंदसौर ने कहा कि मैं भी एक स्कूल संचालक हूँ और आपके साथ साथ मुझे भी उन सारी समस्याओं को सामना करना पड़ता है। वास्तव मे कुछ ऐसी समस्याएं है जिनका समाधान तुरंत होना चाहिये । आपके द्वारा दिये गये 25 सूत्रीय मांग पत्र को में प्रदेश के मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री तक पहुँचा कर इनका हल करवाने की कोशिश करूंगा ।
राज्यसभा सांसद श्री बंशीलाल गुर्जर ने कहा कि संगठन के सभी पदाधिकारियों और संचालकों को इतनी बडी संख्या मे इतना शानदार कार्यक्रम आयोजित करने के लिये बहुत बहुत बधाई और धन्यवाद मैं मानता हूँ कि आज सरकार द्वारा शिक्षा में गुणवत्ता लाने के लिये कई योजनाएं बनाई जा रही है नई शिक्षा नीति के तहत नये पाठ्यक्रम, सी.एम. राईज स्कूल, पी.एम. राईज स्कूल खोले जा रहे है, हमारे पड़ोसी जिले रतलाम के सी.एम. राईज स्कूल ने उत्कृष्ट कार्य पर प्रदेश स्तर तक अपनी पहचान बनाई है। आप भी विद्यालय संचालित कर देश के नौनिहालो का भविष्य निर्माण कर रहें आपके इस योगदान को नकारा नही जा सकता आपके इस 25 सूत्रीय मांग पत्र को मैने पढ़ा है मैं शीघ्र ही आपकी इन समस्याओं पर उच्च अधिकारियों से बात कर हल करवाने की पूरी कोशिश करूंगा। श्री सुधीर गुप्ता सांसद लोक सभा क्षेत्र मंदसौर ने भी सभी संचालको को बधाई देते हुए विद्यालय संचालन से जुडी मुख्य समस्याओं के शीघ्र समाधान हेतु आश्वासन दिया। प्रदेश अशासकीय विद्यालय संगठन सोपास के अध्यक्ष श्री आशीष चटर्जी  ने अपनी बेबाक शैली में विद्यालयों से जुड़ी समस्याओं को संगठन सदस्यों और अतिथियों के सामने रखा।
इस अवसर पर अतिथियों का स्वागत संगठन के संरक्षक रमेश चन्द्र चन्द्रे, राजेन्द्र छाजेड, हिम्मत डांगी, डा. प्रीतिपाल सिंह राणा, अध्यक्ष रुपेश पारीक, उपाध्यक्ष रमेश सेठिया, सचिव शेरमोहम्मद खान, कोषाध्यक्ष विपिन चपरोत, जितेन्द्र तिवारी, ओमप्रकाश गेहलोत, अनिल गुर्जर, अशोक जैन, कमलेश धनोतिया, भानुप्रताप सिंह राणा, कैलाश शर्मा, मधु कडावत, चंदा संचेती, राजेश पाटीदार, अनुपम माली, रवि भावसार, दिशांत डॉगी, अंकित छाजेड, विक्रम भटनागर, दानु सिंह गुर्जर, संजय जैन बनी, श्याम गिरी गोस्वामी आदि ने किया स्वागत भाषण संगठन के अध्यक्ष रुपेश पारीक ने दिया व संगठन के प्रतिवेदन का
वाचन सचिव शेर मोहम्मद खान ने किया संचालन रमेश चन्द्र सेठिया ने किया व आभार संगठन के कोषाध्यक्ष विपिन चपरोत ने माना।
इस अवसर पर 25 सूत्रीय मांग पत्र अतिथियों को सौंपा गया जिसमें मान्यता नवीनीकरण में शिथिलता दी जाए, आरटीई फीस प्रतिपूर्ति का पेमेंट सत्र के समाप्ति पर कर दिया जाए व मान्यता आवेदन में रजिस्टर किरायानामा की अनिवार्यता समाप्त की जाए आदि का उल्लेख कर उनके निराकरण की मांग की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}