
**************************
ताल — शिवशक्ति शर्मा
पैक्स कर्मचारी महासंघ संयुक्त मोर्चा भोपाल मध्य प्रदेश के आदेश अनुसार ब्लॉक ताल आलोट के कर्मचारियों द्वारा आज दिनांक 23/08/2023 को अपनी मांगों को लेकर आलोट जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री कालू सिंह परिहार को ज्ञापन दिया गया।अपनी विभिन्न मांगों के निराकरण की मांग को लेकर मध्य प्रदेश संयुक्त सहकारी समितियां पैक्स कर्मचारी महासंघ के बैनर तले सहकारिता कर्मचारियों की कलम बंद हड़ताल जारी है समस्त कर्मचारी जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शाखा ताल के सामने 16 अगस्त से धरने पर बैठे हैं जिसमे ताल, करवा खेड़ी, माधोपुर, कछालिया, आक़्याकला, सेमलिया, जमुनियाशंकर, बरखेड़ाखुर्द, केलुखेड़ा, खरवाखुर्द, मकनपुरा उक्त संस्थाओं के कर्मचारीयों द्वारा सरकार की वादा खिलाफी के विरोध में हड़ताल की जा रही है। कर्मचारियों की मांग का निराकरण नहीं हुआ तो समस्त जिले के कर्मचारी शपथ लेंगे की हम विधान सभा चुनाव में वर्तमान सरकार को मतदान नहीं करेंगे।