घटनामध्यप्रदेशसिंगरौली और सतना

नदी में तैर रही बालिका डूबी,बचाने में साथियों के साथ पिकनिक पर गए 3 डॉक्टर समेत पांच डूबे, एक की मौत

नदी में तैर रही बालिका डूबी,बचाने में साथियों के साथ पिकनिक पर गए 3 डॉक्टर समेत पांच डूबे, एक की मौत

सिंगरौली। पिकनिक मनाने के लिए निकले नार्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के तीन डाक्टर और एक बालिका समेत पांच लोग रविवार दोपहर जिले की सरई तहसील स्थित गोपद नदी में डूब गए। तीन डाक्टरों जैसे-तैसे बाहर आ गए। हादसे में एक डाक्टर की मौत हो गई और 13 वर्षीय बालिका प्रेरणा मुंडा लापता है।

मौके पर 14 सदस्यीय रेस्क्यू टीम तैनात

एएसपी शिवकुमार वर्मा ने बताया कि मौके पर 14 सदस्यीय रेस्क्यू टीम तैनात है। बालिका की तलाश जारी है। एनसीएल स्थित नेहरू अस्पताल के डेंटल प्रमुख डा़ हरीश सिंह की मौत हो गई है।

देउरदह घाट मंदिर पर पिकनिक मनाने के लिए पहुंचे थे

पुलिस के मुताबिक डाक्टर हरीश सिंह (37) केंद्र सरकार की कंपनी एनसीएल में स्थित जयंत अस्पताल में डाक्टर हैं। वह रविवार को परिवार समेत दो डाक्टर और दो विजिलेंस अधिकारियों के परिवार के साथ देउरदह घाट मंदिर पर पिकनिक मनाने के लिए पहुंचे थे।

पानी का बहाव तेज होने के कारण एक-एककर पांचों डूबे

पिकनिक मनाने के दौरान प्रेरणा मुंडा (13) पुत्री रिटायर्ड डा. प्रवीण मुंडा (63) लापता हो गई।

बच्‍ची के लापता होने की बात बच्चों ने अपने स्वजन को बताई, इतना सुनक ही भगदड़ मच गई।

डा. प्रवीण मुंडा, डा. हरीश सिंह, डा. डीजे बोरा, सुनील कुमार और पीके भंडारी पानी में कूद गए।

पानी का बहाव तेज होने के कारण पांचों डूबने लगे। डा. हरीश सिंह गहरे पानी में चले गए।

चारों लोग जैसे-तैसे बाहर आ गए। गोताखोरों की मदद से डा. हरीश को निकाला गया।

सरई उपस्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

पुलिस के साथ बैढ़न से 14 सदस्यीय एसडीआरएफ की टीम भी घटनास्थल पहुंच तलाश कर रही है।

टीम ने शुरू कर दिया है तलाशी अभियान

पुलिस का कहना है कि पहले रात में ही हाइड्रोजन लगवाकर बच्ची को तलाश करने की कोशिश की जा रही है। इसके अलावा, घटनास्थल से करीब 30 किलोमीटर दूर जेपी पावर प्लांट का स्टाप डैम को जाली लगाकर रोकने का प्रयास किया जाएगा।

तीन डॉक्टर व विजिलेंस विभाग के दो अधिकारीयों का परिवार

एनसीएल के तीन डॉक्टर व विजिलेंस विभाग के दो अधिकारीयों का परिवार रविवार को पिकनिक मनाने लघाडोल के गोपद नदी के देऊरदह घाट के किनारे आया हुआ था। इसमें रिटायर डॉ प्रवीण मुंडा, डॉ हरीश सिंह, डॉ डी जे बोरा, विजिलेंस विभाग से सुनील कुमार एवं पी के भंडारी शामिल थे।

नदी में गहरे पानी में गए

सभी नदी में नहा रहा थे, इसी दौरान रिटायर्ड डॉक्टर प्रवीण मुन्डा की 13 वर्ष की बच्ची प्रेरणा ट्यूब के सहारे तैरते हुए गहरे पानी में चली गई। समाचार मिलने तक 13 वर्षीय बच्ची प्रेरणा की तलाश अब भी लगातार जारी है।

इनका कहना-

बच्ची को बचाने के लिए तीनों डॉक्टर नदी में कूद गए और खुद भी डूबने लगे दो लोगों को बचाए गया परंतु एक डॉक्टर की डूबने से मौत हो गई। अभी मौके पर रेस्क्यू टीम लगी हुई है। घटना स्थल पर सीधी एवं सिंगरौली जिला प्रशासन मौजूद है रेस्क्यू टीम बच्ची को ढूंढने में लगातार प्रयास कर रही है। -शिवकुमार वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिंगरौली

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}