अनुविभागीय पुलिस अधिकारी आलोट अजाक्स ने दिया ज्ञापन

आलोट निप्र :-विगत दिनों हुई शिक्षक के साथ मार-पीट के विरोध में अजाक्स संगठन के पदाधिकारियों ने अनुविभागीय पुलिस अधिकारी आलोट को एक ज्ञापन सौंपा जिसमें शिक्षक पर जानलेवा हमला करने वाले व्यक्ति के खिलाफ गिरफ्तारी कर सख्त से सख्त कार्यवाही करने की मांग की गई। शिक्षक श्री शंकर लाल बामनिया एकीकृत शासकीय प्राथमिक/ माध्यमिक शाला थूरिया में पदस्थ हैं, साथ घटना मारपीट कर जान से मारने की धमकी व कुल्हाड़ी से हमला करने के मद्देनजर शिक्षक दहशत में होकर विद्यालय जाने में डर रहे है। इस समय उन्हे माध्यमिक विद्यालय जीवनगढ़ में अटेचमेंट पर है।
इस अवसर पर अजाक्स अध्यक्ष आनंद चावला, बलाई समाज के जिला अध्यक्ष कालुराम परमार, जिला सचिव बद्रीलाल परिहार, पूर्व आजाक अध्यक्ष लक्ष्मण माल बलवंत कुमार वर्मा, शंकरलाल सरवड, शंभूलाल गेहलोत, शंकरलाल, बामनिया,देवीलाल यादव, मदनलाल राणावत, राजेंद्र मेवाती,ईश्वर कटारिया, मदनलाल गेहलोत, विक्रम चौहान, लक्ष्मण माल सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित थे।