68वीं राज्य स्तरीय बेसबॉल प्रतियोगिता का समापन समारोह संपन्न हुआ
मंदसौर-68वीं राज्य स्तरीय बेसबॉल 17 वर्ष बालक /बालिका प्रतियोगिता का समापन समारोह हर्षोल्लास एवं उमंग के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद श्री बंशीलाल जी गुर्जर एवं जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा डॉक्टर विजय पाटीदार, कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी श्री लोकेंद्र डाभी ने की। विशिष्ठ अतिथि खेल एवं युवक कल्याण विभाग जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री विजेंद्र देवड़ा,सहायक संचालक सुश्री टेरेसा मिंज,जिला क्रीड़ा अधिकारी बंशीलाल बारिवाल, लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल के ऑब्जर्वर श्री भीम सिंह विषैला एवं राकेश चौधरी भी मंचासीन थे।
सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया। पश्चात अतिथियों का स्वागत जिला क्रीड़ा अधिकारी बंशीलाल बारीवाल, संयोजक एवं प्राचार्य उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डॉ विनीता प्रधान, पूर्व जिला क्रीड़ा अधिकारी अशोक शर्मा,बेसबॉल संघ सचिव ओम प्रकाश सूर्यवंशी, प्राचार्य के.सी.सोलंकी,श्रीमती सुनीता गोधा,अशोक रत्नावत,श्रीमती अलका अग्रवाल,महेंद्र शुक्ला,रघुवीर मालवीय,अर्जुन परिहार, आशीष बंसल, श्रीमती शांता व्यास आदि ने किया। शासकीय रिछालालमुंहा के नन्हें मुन्ने छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम गीत की प्रस्तुति दी।
राज्यसभा सांसद श्री बंशीलाल गुर्जर ने अपने उद्बोधन में कहा कि आप सभी खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का खूब प्रयोग किया।यदि हमारा प्रतियोगी नहीं होगा, तो हममें नेतृत्व एवं विजेता के भाव नहीं आएंगे। इसलिए खूब मेहनत करें और आगे बड़े और विजेता बने।सभी को खूब-खूब शुभकामनाएं।
जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा डॉक्टर विजय पाटीदार ने अपने उद्बोधन में कहा कि, “ना हारना जरूरी है,ना जितना जरूरी है।जीवन एक खेल है,उसे खेलना जरूरी है।” हार जीत,खेल के दो पहलू है।खेल हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है।खेल हमें दृढ़ता, विनम्रता,शालीनता और आत्मविश्वास बढाता है। देश की बेटियां किसी से कम नहीं है,जब बेटियां आगे आती है,तो मुझे बहुत खुशी होतीहै। आज हर क्षेत्र में बेटियां अपना परचम लहरा रही है।
प्रचार प्रसार विभाग की समिति सदस्य संस्कृत गुरु दिनेश दास बैरागी,मुकेश जैन एवं राजेश प्रजापत ने बताया कि 17 वर्ष बालक वर्ग बेसबॉल में शानदार प्रदर्शन कर उज्जैन संभाग विजेता,इंदौर संभाग उप विजेता एवं तृतीय स्थान पर भोपाल संभाग रहा। 17 वर्ष बालिका वर्ग बेसबॉल में उज्जैन संभाग विजेता,इंदौर संभाग उप विजेता एवं तृतीय स्थान पर सागर संभाग रहा। इस प्रकार बालक एवं बालिका वर्ग में उज्जैन संभाग विजेता एवं इंदौर संभाग उप विजेता रहा।
अतिथियों द्वारा सभी विजेता टीमों को ट्रॉफी,शील्ड, पदक व प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस प्रतियोगिता में सभी संभागों से 135 बालक 129 बालिका कुल 264 बालक /बालिका,39 ऑफिसर, कोच, मैनेजर, रैफरी,विभिन्न समितियां के 89 सदस्यों ने चार दिवसीय बेसबॉल प्रतियोगिता के संचालन में अपना अहम योगदान देकर प्रतियोगिता को संपन्न करवाया। स्वागत भाषण एवं प्रतिवेदन वाचन तथा अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट जिला शिक्षा अधिकारी श्री लोकेंद्र डाभी ने प्रदान किया। प्रतियोगिता के सभी संयोजक, सहसंयोजक,तकनीकी टीम, ऑफिशल्स, व्यायाम शिक्षक, दल प्रबंधक आदि को भी स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता के समापन में जिला पंचायत अध्यक्ष दुर्गा पाटीदार ने ध्वज उतार कर जिला शिक्षा अधिकारी श्री लोकेंद्र डाभी को सोपा।कार्यक्रम का संचालन श्रीमती कीर्ति सक्सेना एवं आभार प्रदर्शन संयोजक डॉ.श्रीमती विनीता प्रधान ने माना।