Uncategorized

नीमच में तीन दिवसीय आजीविका उत्पाद मेले का हुआ शुभारंभ

जि.प.अध्‍यक्ष श्री चौहान एवं कलेक्‍टर श्री जैन ने किया मेले का शुभारंभ


नीमच

डॉ बबलू चौधरी

नीमच 28 सितम्‍बर 2023, जिला प्रशासन एवं मध्यप्रदेश दीनदयाल अंत्योदय योजना-राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, जिला पंचायत, नीमच के तत्वावधान में स्वसहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए 27 से 29 सितम्‍बर तक 3 दिवसीय आजीविका उत्पाद मेला आयोजित किया जा रहा है। इस मेले का शुभारंभ बुधवार को जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सज्जनसिंह चौहान एवं कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने फीता काटकर किया।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्‍यक्ष श्री सज्जन सिंह चौहान ने कहा, कि मध्यप्रदेश की सरकार महिला शसक्तीकरण के क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रही है, जिसके परिणाम स्वरूप ग्रामीण महिलाओं को आजीविका के नए अवसर प्राप्त हो रहे है, महिलाओं द्वारा किये जा रहे कार्य सरहानीय है।
कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने कहा, कि आजीविका मिशन जिले में महिलाओं को बढ़ावा देने स्वरूप अच्छा कार्य कर रहा है, जिसका उदाहरण आजीविका उत्पाद मेले में प्रदर्शित विभिन्न उत्पाद है। जिले की पहचान रहे तारापुर प्रिंट को पुनर्जीवित कर पहचान दिलाने का भी सराहनीय प्रयास हुआ है। उन्‍होने कहा कि ग्रामीण स्व-सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा परिश्रम कर बनाये गए विभिन्न उत्पादो से ग्रामीण परिवेश की महक प्राप्त होती है, इनकी शुद्धता को किसी पर्याय की आवश्यकता नही है। इन उत्पादों का उचित स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जावे, ताकि महिलाओं के आजीविका संवर्धन को गति मिल सके। अतिथियों द्वारा आजीविका उत्पादों के 15 स्टाल पर प्रदर्शित उत्पादों का निरीक्षण भी किया गया तथा हितग्राहियों से चर्चा की। इससे हितग्राहियों के उत्साह में वृद्धि हुई। मेले में प्रदर्शित ऐक्रिलिक आर्टवर्क, तारापुर ब्लॉक प्रिंट एवं बन्देज साड़ी, आचार-पापड़-बड़ी-चिप्स, सभी प्रकार के मसाले,बेग, मावा-घी- मिठाई-नमकीन, अगरबत्ति, सेनेटरी नैपकिन, सभी प्रकार की दालें, एल ई डी बल्ब-लाइट,गोबर से निर्मित सजावटी सामग्री व मूर्तिया, खादी ग्रामोद्योग के उत्पाद आकर्षक का केंद्र रहे।इस अवसर पर जनपद उपाध्यक्ष श्री महेश नागदा, जनपद सदस्य श्री रतन मालावत, एसडीएम नीमच डॉ. ममता खेड़े,अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अरविंद डामोर, ग्रामीण आजीविका मिशन के श्री शम्भू मईडा, श्री हुकुमचंद कुमावत एवं मिशन के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन विकासखण्‍ड प्रबंधन श्री राजेन्द्र चौहान ने किया व अंत में आभार श्री शम्भू मईडा ने व्‍यक्‍त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}