समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 23 नवंबर 2024 शनिवार
[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]
उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा आज मन्दसौर आयेंगे
मन्दसौर 22 नवंबर 2024/ अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल ने बताया कि उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा 23 नवंबर को प्रात: 10 बजे जयपुर से प्रस्थान कर शाम 4 बजे मन्दसौर आयेंगे एवं रात्रि विश्राम करेंगे l
=====================
68 वीं राज्य स्तरीय शालेय बेसबॉल प्रतियोगिता का प्रथम दिवस आयोजन पूर्ण
मंदसौर 22 नवंबर 2024/ 68 वीं राज्य स्तरीय बेसबॉल प्रतियोगिता (17 वर्ष) बालक/बालिका के खेल का आयोजन शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.वि.के खेल मैदान में प्रथम दिन का आयोजित हुआ। प्रतिभागी खिलाड़ियों से परिचय किया गया। प्रथम दिवस में बालक वर्ग मैच में इंदौर संभाग वर्सेस सागर संभाग में 3–0 से इंदौर विजेता रहे। भोपाल संभाग वर्सेस ग्वालियर संभाग में 10–1 से भोपाल विजेता रहे, उज्जैन वर्सेस जनजाति कार्य विभाग 10–2 से उज्जैन विजेता रहे, रीवा वर्सेस जबलपुर 6–5 से रीवा विजेता रहे, सागर वर्सेस नर्मदापुरम संभाग में 7–0 से सागर संभाग विजेता रहे तथा बालिका वर्ग में रीवा वर्सेस जबलपुर संभाग में 14–5 से रीवा संभाग विजेता रहे, सागर वर्सेस भोपाल संभाग में 11–2 से सागर संभाग विजेता रहे, उज्जैन संभाग वर्सेस जनजाति कार्य विभाग 6–0 से उज्जैन विजेता रहे, इंदौर संभाग वर्सेस ग्वालियर संभाग 7–6 से इंदौर संभाग विजेता रहे, जनजाति वर्सेस नर्मदा पुरम में 10–2 से जनजाति विभाग विजेता रहे।
=====================
कृषक सहकारी समितियों एवं निजी संस्थाओं से नगद में उर्वरक प्राप्त करें
मन्दसौर 22 नवंबर 2024/ उपसंचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग द्वारा बताया गया कि वर्तमान में जिले में लगभग 85 प्रतिशत क्षेत्रफल बुवाई हो चुकी है। जिन कृषकों को उर्वरक की आवश्यकता है वे सहकारी समितियों, डिफॉल्टर कृषक नगद विक्रय केंद्रो एवं निजी संस्थाओं, मार्केटिंग सोसायटी सीतामऊ/सुवासरा एवं एम.पी. एग्रो, मंदसौर, दलौदा से कृषक नगद में उर्वरक प्राप्त कर सकते हैं। जिले में सहकारी समितियों के पास 2484 मे. टन यूरिया, 1019 मे. टन डीएपी, 1472 मे. टन एन.पी.के., 1934 मे. टन एस.एस.पी. तथा 397 मे. टन एम.ओ.पी. उर्वरक उपलब्ध है। नगद विक्रय केंद्र डबल लॉक, मन्दसौर, मल्हारगढ़, सीतामऊ, शामगढ़ तथा भानपुरा में भी यूरिया डीएपी एवं पोटाश का भण्डारण है।
==================
“हमारा संविधान-हमारा स्वाभिमान” वर्ष भर चलेगा जन-जागरूकता अभियान
संविधान के 75 वर्ष पूरे होने पर प्रदेश में चलेगा अभियान
संसदीय कार्य विभाग ने विभागाध्यक्ष और कलेक्टर्स को जारी किया पत्र
मन्दसौर 22 नवंबर 2024/ देश में 15 अगस्त 1947 को देश की आजादी के बाद तैयार किया गया संविधान 26 नवम्बर 1949 को अपनाया गया था। इसके बाद देश में 26 जनवरी 1950 को संविधान लागू किया गया था। संविधान को अपनाने के 75 वर्ष पूरे होने पर संविधान की जानकारी के प्रति जन-जागरूकता के लिये 26 नवम्बर 2024 से वर्ष भर चलने वाला “हमारा संविधान-हमारा स्वाभिमान” अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है। इस संबंध में संसदीय कार्य विभाग ने शासन के समस्त विभागाध्यक्ष, संभागीय आयुक्त और कलेक्टर्स को पत्र जारी कर निर्देश जारी किये हैं।
अभियान के दौरान जन-सामान्य को संविधान की प्रस्तावना, संविधान का निर्माण और देश के संविधान पर गर्व करने जैसे बिन्दुओं पर मुख्य रूप से जानकारी दी जायेगी। इसी दौरान जन-समुदाय के बीच में संविधान पर केन्द्रित कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे। वर्ष भर की गतिविधियों को एक डिजिटल प्लेटफार्म पर लाने के लिये वेबसाइट constitution75.com भी तैयार की गई है।
वेबसाइट में गतिविधियों की तस्वीरें और वीडियो अपलोड किये जा सकेंगे। इस अभियान में युवाओं और स्कूल के बच्चों को अधिक से अधिक जोड़ने के लिये एक अन्य वेबसाइट https://www.mygov.in: पर संविधान विषय पर निबंध, प्रश्नोत्तरी एवं पोस्टर प्रतियोगिता की तस्वीरें साझा की जा सकती हैं।
स्थापना दिवस पर आयोजन
संविधान के स्थापना दिवस 26 नवम्बर 2024 को मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। इस कार्यक्रमों में जन-प्रतिनिधि नागरिकों के बीच संविधान की प्रस्तावना को पढ़ेंगे। इसी दिन प्रदेश भर की ग्राम पंचायतों में भी सामुहिक रूप से संविधान प्रस्तावना का वाचन किया जायेगा। ग्राम पंचायतों को बाबा साहेब डॉ. बी.आर. अंबेडकर के योगदान का प्रचार करने के लिये मायभारत स्वयं सेवकों के माध्यम से संविधान स्वाभिमान यात्राएं आयोजित किये जाने के लिये भी कहा गया है। यह यात्राएं अनुसूचित जाति -अनुसूचित जनजाति घनत्व वाली आबादी में विशेष रूप से हो। यात्रा के दौरान बाबा साहेब की प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि अर्पित की जायेगी। ग्राम सभाओं में संविधान के अनुच्छेद-51(ए) में नागरिकों के मौलिक कर्त्तव्यों को पढ़कर सुनाया जायेगा।
=============
परीक्षा परिणाम पर आयोजित हुई समीक्षा बैठक
इस अवसर पर सहायक संचालक श्री संजय जी ने कहा कि हमें पूरे जिले को पिछले वर्ष के परिणाम को बढ़ाते हुए कम से कम 10 प्रतिशत की वृद्धि का लक्ष्य निर्धारित करना है। इसके लिये आवश्यकता पड़ने पर अतिरिक्त कक्षायें लगाई जाए एवं अन्य विषय शिक्षकों को विद्यालय में बुलाकर भी अध्यापन व्यवस्था को सुनिश्चित किया जाये।
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री लोकेन्द्र डाबी एवं उत्कृष्ट विद्यालय प्राचार्य डॉ. विनिता प्रधान, विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी आनन्द डावर व जिले के विभिन्न सीएम राईज एवं पीएम श्री विद्यालय के प्राचार्य एवं सभी शासकीय हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल के प्राचार्य उपस्थित थे। आभार सहायक संचालक सुश्री टेरेसा मिंज ने व्यक्त किया।
मन्दसौर। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट)मंदसौर में परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण 2024 हेतु चयनित 98 शालाओं के संस्था प्रधानों की एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया । उक्त कार्यशाला में कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग विशेष रूप सें उपस्थित रही । परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण 2024 हेतु उपस्थित प्राचार्य एवं शिक्षा विभाग के समस्त अमले को आवश्यक दिशा निर्देश दिये ।
परख राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण 2024 हेतु आयोजित कार्यशाला में कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग द्वारा बताया गया कि शिक्षा एक दीर्घकालिक प्रक्रिया है । जिसमे एग्जाम क्लियर करना एवं बच्चों द्वारा समझ से उत्तर देना एवं कम समय में अधिक अंक कैसे प्राप्त किये जाएँ, बच्चों के स्तर में कैसे सुधार करे आदि पर अवधारणात्मक समझ विकसित करना है। साथ ही कलेक्टर श्रीमती गर्ग ने यह भी निर्देश प्रदान किये कि जिन शालाओं का चयन परख राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण हेतु नहीं हुआ है , ऐसी शालाएं भी मॉक टेस्ट के आधार पर विश्लेषण कर बच्चों के अकादमिक स्तर को बढाने हेतु निरंतर प्रयासरत रहे । जिला एनएएस 2024 में बेहतर सफलता कैसे हासिल करें, इस हेतु समक्ष उपस्थित संस्था प्रधानों का मार्ग दर्शन कर उन्हें प्रोत्साहित किया ।
डाइट नेस प्रभारी श्री आर.डी. जोशी द्वारा एनएएस सर्वेक्षण विद्यालय में कैसे होगा उस पर पीपीटी द्वारा विस्तृत चर्चा की गई।
प्राचार्य डाइट श्री दिलीप सिंह राठौर द्वारा सर्वेक्षण में उपस्थित सभी 5 विकासखंडों के बीईओ, बीआरसीसी एवं चयनित स्कूलों के प्राचार्यों को परख सर्वे सफल कैसे बनाये एवं बच्चों को कैसे मोटिवेट करें इस पर मार्गदर्शन दिया गया।
डीपीसी श्री जे.डी. शुक्ल द्वारा चयनित स्कूलों की सूची एवं ओएमआर शीट पर चर्चा की गई ।
जिला शिक्षा अधिकारी श्री लोकेन्द्र डाबी द्वारा देश में प्रदेश की स्थिति एवं प्रदेश के जिले की 2021 के सर्वे में स्थिति की तुलना की। जिला राज्य में प्रथम पाँच में आए इसके लिए चर्चा करते हुए क्या आवश्यक कदम उठाए जाए व उसकी तैयारी कैसे करे, टिप्स दिये गये । ओआईसी श्री राजेश पाल साहब द्वारा सभी उपस्थित प्राचार्यों का मनोबल बढाते हुए प्रश्न की प्रकृति पर चर्चा की गई।
उल्लेखनीय है कि परख राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण 2024 जिले में 04 दिसंबर 2024 को डाइट के फील्ड इन्वेस्टिगेटर के माध्यम से एवं ऑब्जर्वर के मार्गदर्शन में संपन्न कराया जाना है ।
उक्ते कार्यालय में जिले के समस्त बीईओ, बीआरसीसी डाइट अकादमिक सदस्य एवं डीपीसी ऑफिस के समस्त एपीसी आदि उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन डॉ. प्रमोद सेठिया ने किया।
दलौदा। श्री सांई पब्लिक स्कूल, दलौदा में अध्यनरत बालिका जूनियर वर्ग में कक्षा 9वीं की छात्रा अर्चना पाटीदार पिता नागेश्वर पाटीदार गांव राजाखेड़ी, कक्षा 8वीं की छात्रा दीपिका धाकड़ पिता हरिनारायण धाकड गांव बनी, बालक जूनियर वर्ग में कक्षा 8वीं का छात्र दक्ष पाटीदार पिता श्यामलाल पाटीदार गांव धमनार का राज्य स्तरीय जूनियर बालक/बालिका बेसबॉल प्रतियोगिता मे चयन हुआ है।
खिलाड़ियों के चयन होने पर संस्था संचालक मोहसिन अख्तर, सहायक संस्था संचालक नबील अख्तर एवं खेल प्रशिक्षक दिनेश धाकड़, अभिषेक सेठिया, सपना धाकड़, आरती चंद्रावत, जयेश माली एवं समस्त विद्यालय परिवार ने चयनित खिलाड़ी एवं उनके परिवारजन को शुभकामनाएं प्रेषित की एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
प्राचार्य
अपर लोक अभियोजक श्री भगवती लाल शर्मा ने प्रकरण की जानकारी देते हुए बताया कि घटना दिनांक 2 जून 2022 के होकर ग्राम गुजरदा तहसील मंदसौर की है। मुलजिम फरीद पर धारा 306, 201 के अंतर्गत इस आशय का आरोप था कि उसने दिनांक 2 जून 2022 को एवं इसके पूर्व ग्राम गुजरदा में मृतिका को प्रेम जाल में फंसा कर उसका अश्लील वीडियो बनाकर उसे बदनाम करने की धमकी देकर उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित कर आत्महत्या के लिए प्रेरित किया जिसके परिणाम स्वरूप मृतका ने दिनांक 2 जून 2022 को बुगलिया रोड पर स्थित कुएं में कूद कर आत्महत्या कर ली। आरोपी फरीद नेसाक्ष्य छुपाने के आश्रय से मोबाइल की सीम तोड़कर फेंक दी । पुलिस द्वारा जांच में यह भी पाया गया कि मृत्यु के पूर्व दिनांक 28 मार्च 2022 को पीजी गर्ल्स कॉलेज मंदसौर में मृतिका का आखिरी पेपर था और उस दिन पेपर देकर घर आने पर वह काफी घबराई हुई थी ,मानसिक रूप से तनाव में थी, और उसके घर के लोगों द्वारा उसे पूछने पर वह रोने लगी थी। उसने उसकी मामी को बताया था, कि फरीद पिता उस्मान मेवाती निवासी जमालपुर के साथ उसकी दोस्ती हो गई थी फरीद के मुसलमान होने से वह उससे दूर रहना चाहती थी ,लेकिन फरीद ने उसके साथ जबरदस्ती कर आए दिन उसका पीछा कर उसे प्रताड़ित कर बदनाम करने की धमकी देकर बोलता था कि यदि वह उससे बात नहीं करेगी तो वह दोनों के बीच में क्या चल रहा है, इस संबंध को सबको बता देगा । मृतका की मौत फरीद के द्वारा दोस्ती के नाम पर प्रेम जाल में फंसा कर उसको प्रताड़ित कर बदनाम करने की धमकी देने के कारण मानसिक प्रताड़ना की वजह से कुएं में कुदकर आत्महत्या की है। पुलिस द्वारा विवेचना पूर्ण कर अभियोग पत्र माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। जिस पर से अभियोजन पक्ष की ओर से 12 साक्षियों के बयान न्यायालय में कराए गए और संपूर्ण मामला न्यायालय के समक्ष स्पष्ट रूप से रखा तथा यह प्रमाणित किया कि आरोपी फरीद के कारण ही मृतका ने आत्महत्या की है। अपराध प्रमाणित पाते हुए माननीय चतुर्थ अपर सत्र न्यायाधीश श्री विवेक बुखारिया साहब द्वारा आरोपी को 4 वर्ष की कठोर कारावास एवं 5000 रु जुर्माना से दंडित किया गया। उपरोक्त मामले में अभियोजन पक्ष की ओर से सफल पैरवी शासकीय अधिवक्ता एवं अपर लोक अभियोजक एवं लोक अभियोजक श्री भगवतीलाल शर्मा ,श्री तेजपाल सिंह शक्तावत, श्री भगवान सिंह चौहान द्वारा की गई।